Vodafone का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर, रोजाना मिलेगा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
इस प्लान में यूजर्स को 69 दिनों की वैलिडिटी मिलती है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Vodafone ने अन्य टेलिकॉम कंपनियों को चुनौती देने के लिए एक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को Amazon Pay पर 30 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ यूजर्स को 10 जनवरी 2019 तक मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलता है। साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है। Vodafone के इस नए प्रीपेड प्लान की कीमत 398 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 69 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही 1GB डाटा का लाभ रोजाना मिलता है।
Vodafone के इस प्लान को फिलहाल मुंबई, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और पंजाब सर्किल के लिए लॉन्च किया गया है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर और नार्थ ईस्ट के यूजर्स को यही ऑफर 396 रुपये के प्रीपेड प्लान में मिलता है। इसके अलावा Vodafone का एक और रिचार्ज 399 रुपये का है जिसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोजाना 1GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है।
Airtel ने हाल ही में अपने प्लान्स में बदलाव किया है। Airtel ने अपने 199 रुपये के प्लान में यूजर्स को अब 1.5GB डाटा का लाभ मिलता है। इसमें 100 एमबी फ्री डाटा प्रतिदिन जोड़ा गया है। पहले इस प्लान में यूजर्स को 1.4GB डाटा का लाभ दिया जाता था। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है। पहले इस प्लान में यूजर्स को 39.2GB डाटा का लाभ मिलता था। लेकिन रिवाइज हुए नए प्लान में यूजर्स को 42GB डाटा का लाभ मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।