Move to Jagran APP

VNL ने लॉन्च की वो तकनीक, जो सांड़ और आवारा पशुओं के आतंक का करेगी खात्मा?

वीएनएल की तरफ खास तरह की टेक्नोलॉजी को पेश किया गया है जो बार्डर इलाकों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है। साथ ही इसका इस्तेमाल आवारा पशुओं से फसलों को बचाने में किया जा सकता है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Fri, 11 Mar 2022 05:21 PM (IST)Updated: Sat, 12 Mar 2022 07:36 AM (IST)
Photo Credit - VNL ANI file photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। (ANI/ Scroll Mantra): उत्तर प्रदेश के चुनाव में सांड का मुद्दे चरम पर था। हालांकि टेक्नोलॉजी की मदद से सांड के आतंक से निजात मिल सकती है। इसके लिए विहान नेटवर्क लिमिटेड (VNL) की तरफ से बॉर्डर इंट्रूजन डिडेक्शन सिस्टम (सीमा घुसपैठ का पता लगाने प्रणाली) की लॉन्चिंग की है। इस टेक्नोलॉजी को गांव या फिर खेत के चारों तरफ इंस्टॉल किया जा सकता है। जो फसलों को सांड़ों से मददगार साबित हो सकती है। इसके अलावा इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भारत और पाकिस्तान बार्डर पर किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए सेना से इजाजत लेनी होगी।

loksabha election banner

क्या होगा खास 

  • वीएनएल की सीमा सुरक्षा प्रणाली में कई सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जो सीमा पार घुसपैठ को रोकने, घुसपैठ का पता लगाने और घुसपैठ रोकने में मददगार साबित हो सकती है। यह टेक्नोलॉजी दुनियाभर में कहीं भी इंस्टॉल की जा सकती है, जो कठिन मौसम में इंसान को खतरे में डाले बिना एक प्रभावी निगरानी करने में सक्षम है।
  • यह टेक्नोलॉजी सभी सीमाओं, शिविर और एयरबेस में घुसपैठ को रोकन में कारगर है। यह सशस्त्र बलों और सीमा सुरक्षा एजेंसियों के लिए कारगर साबित हो सकती है। वीएनएल का बॉर्डर इंट्रूज़न डिटेक्शन सिस्टम एक बेहद सेंसटिव सॉफ्टवेयर के साथ सटीक, लाइव निगरानी और खुफिया जानकारी देता है। 
  • वीएनएल की मल्टी-लेयर लॉक सुरक्षा प्रणाली एक ऑटोमेटेड कमांड और नियंत्रण के तहत काम करते हैं। इसका कमांड और कंट्रोल सॉफ्टवेयर सेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म बेस्ड है।  
  • वीएनएल भारत की पहली और एकमात्र कंपनी है जिसने कॉमर्शियल कामकाज के लिए एंड-टू-एंड जीएसएम, एलटीई और ब्रॉडबैंड नेटवर्क सॉल्यूशन पोर्टफोलियो डिजाइन और निर्माण किया है। कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी की स्वदेशी इंजीनियरिंग का इस्तेमाल किया है। 

ये भी पढ़ें 

ये बना साल 2021 का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन, चेक करें टॉप-10 लिस्ट : काउंटरप्वाइंट रिपोर्ट

Truke Horizon W20 स्मार्टवॉच लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 45 दिनों की बैटरी लाइफ, जानें डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.