Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo का 6,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, 32MP सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    वीवो आज भारतीय बाजार में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y400 5G लॉन्च करने जा रहा है। इसमें 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    Hero Image
    Vivo का 6,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो आज भारतीय बाजार में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y400 5G लॉन्च करने जा रहा है। यह नया स्मार्टफोन पिछले महीने भारत में Y400 Pro के लॉन्च के कुछ समय बाद आ रहा है। वहीं, अब कंपनी इसी सीरीज का नॉन प्रो मॉडल पेश करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में यह भी कन्फर्म किया है कि यह डिवाइस दो अलग-अलग कलर ऑप्शन में आएगा, जिसमें ग्लैम व्हाइट और ऑलिव ग्रीन ऑप्शन शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर से पता चलता है कि फोन का डिजाइन काफी हद तक Y400 Pro जैसा ही होने वाला है, जिसमें शानदार बैक, वर्टिकल कैमरा लेआउट और डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं फोन में और क्या कुछ खास होगा।

    Vivo Y400 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

    रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वीवो Y400 5G में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला है। डिवाइस की पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक हो सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि वही प्रोसेसर है जो पहले Poco M7 और Lava Blaze Dragon जैसे बजट डिवाइस में इस्तेमाल किया गया था। डिवाइस दो स्टोरेज वैरिएंट 8GB रैम/128GB स्टोरेज और 8GB रैम/256GB स्टोरेज में आ सकता है।

    Vivo Y400 5G के संभावित कैमरा स्पेक्स

    कैमरे की बात करें तो फोन में आपको 50MP का Sony IMX852 प्राइमरी कैमरा और 2MP बोकेह कैमरा वाला डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वालाहै। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में खास 32MP का कैमरा हो सकता है। इतना ही नहीं इस फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी भी मिल सकती है। इस साल लॉन्च हुए अन्य वीवो डिवाइस की तरह Y400 5G भी लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड फनटच OS 15 के साथ आ सकता है।

    Vivo Y400 5G संभावित कीमत

    रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Y400 5G के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22 हजार रुपये से कम हो सकती है जबकि 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25 हजार रुपये से कम हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक डिवाइस की सही कीमतों का खुलासा नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें- Vivo Y400 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, कम कीमत में मिलेगा प्रीमियम लुक वाला दमदार स्मार्टफोन