Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y400 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, कम कीमत में मिलेगा प्रीमियम लुक वाला दमदार स्मार्टफोन

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 01:09 PM (IST)

    Vivo भारत में 4 अगस्त को Y 400 सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y 400 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसी दिन इंडोनेशिया में इसी फोन का 4जी वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। वीवो वाई400 5जी में कर्व-एज डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Vivo Y400 5G स्मार्टफोन भारत में 4 अगस्त को लॉन्च होगा

    टेक्नोलॉज डेस्क, नई दिल्ली। वीवो भारत में 4 अगस्त को Y400 सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y400 5G को लॉन्च करेगा। कंपनी ने पिछले महीने ही मीडियाटेक के Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ Y400 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी नए Y400 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवो के एक पोस्टर में अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही कंपनी 4 अगस्त को इंडोनेशिया में इसी फोन का 4जी वेरिएंट Vivo Y400 4G को भी लॉन्च करने जा रही है।

    vivo के पोस्ट में अपकमिंग Y400 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर को बारे में कुछ भी डिटेल नहीं है। हालांकि फोन के रियर पैनल का डिजाइन से जरूर पर्दा उठता है। इसके साथ ही वीवो का यह फोन दो कलर ऑप्शन - ग्लैम व्हाइट और ऑलिव ग्रीन में पेश किया जाएगा।

    Vivo Y400 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo Y400 5G स्मार्टफोन में कर्व-एज डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रेज्योल्यूशन FHD+ होगा। वीवो का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग फोन में 8 जीबी की रैम मिलेगी, जो एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा।

    यह भी पढ़ें- Vivo T4R 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा और MediaTek के दमदार प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, 20 हजार से कम होगी कीमत

    अपकमिंग Vivo Y400 5G स्मार्टफोन के कैमरा डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई हैं। Vivo Y400 5G के बारे में बताया जा रहा है कि यह IP68/69-रेटिंग के साथ आएगा। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही Y400 Pro को 5500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग के साथ पेश किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Vivo का 6,500mAh बैटरी वाला सबसे पतला 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और शानदार कैमरा भी