Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo का 6,500mAh बैटरी वाला सबसे पतला 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और शानदार कैमरा भी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:01 AM (IST)

    वीवो जल्द ही भारत में Vivo V60 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जो मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया जाएगा। इसमें 6500mAh की बैटरी होगी लेकिन यह पतला स्मार्टफोन होगा। फ़ोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। कैमरे की बात करें तो 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

    Hero Image
    भारत में जल्द लॉन्च होगा Vivo V60, मिलेंगे धांसू फीचर्स

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो जल्द ही भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे Vivo V60 के नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी इस डिवाइस को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश करने वाली है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट के जरिए इस नए डिवाइस की लॉन्च की घोषणा कर दी है। इस हैंडसेट में आपको 6,500mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है लेकिन यह सबसे पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि लॉन्च डेट और डिवाइस के स्पेसिफिकेशन का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन Vivo ने आगामी स्मार्टफोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कुछ अन्य जानकारी दी है। Vivo का नया V60 तीन कलर वेरिएंट में आ रहा है जिसमें ऑस्पिशियस गोल्ड, मूनलिट ब्लू और मिस्ट ग्रे वेरिएंट शामिल होगा। इसके अलावा रिपोर्ट्स में फोन की डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर की जानकारी भी सामने आ चुकी है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    Vivo V60 की संभावित लॉन्च डेट

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo V60 भारत में 12 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी कुछ भी कंफर्म नहीं किया है। आने वाले हफ्तों में कंपनी इस डिवाइस की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है।  

    Vivo V60 के संभावित स्पेसिफिकेशन

    Vivo V60 में आपको 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा। इतना ही नहीं फोन में 6,500mAh की बैटरी, ZEISS-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा, डिवाइस में एक वर्टिकल पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें दो सेंसर होंगे और उसके बगल में एक तीसरा सेंसर अलग से मिलेगा।

    Vivo V60 के संभावित कैमरा स्पेक्स

    कैमरा स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। साथ ही डिवाइस में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल का 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह डिवाइस 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकता है। डिवाइस में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर मिल सकता है और यह एंड्रॉइड 16-बेस्ड फनटच ओएस के साथ आ सकता है। फोन में IP68 और IP69 रेटिंग भी मिल सकती है।

    Vivo V60 की संभावित कीमत

    कीमत की बात करें तो Vivo V60 का प्राइस 37 हजार रुपये से 40 हजार रुपये के बीच हो सकता है। बता दें कि कंपनी ने V50 को भारत में 34,999 रुपये में लॉन्च किया था। इस हिसाब से इस नए डिवाइस का प्राइस भी इसी रेंज में हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Upcoming Smartphones: नया फोन लेने से पहले रुकिए! अगस्त में आ रहे हैं ये धांसू 5G स्मार्टफोन्स