Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo का सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन, 32MP सेल्फी कैमरा और कई धांसू फीचर्स

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में T4 सीरीज का नया स्मार्टफोन T4R 5G लॉन्च करने वाला है। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह भारत का सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। फोन में मीडियाटेक का 7400 चिपसेट और 12GB तक RAM मिल सकती है।

    Hero Image
    Vivo का सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo एक बार फिर भारतीय बाजार में अपनी T4 सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस बार T4R 5G स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। इस डिवाइस को लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फोन का एक खास लैंडिंग पेज भी लाइव हो गया है। बता दें कि यह अपकमिंग डिवाइस Vivo T4, T4x, T4 Ultra और T4 Lite के साथ T4 सीरीज का हिस्सा बन जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये भारत का सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है लेकिन डिवाइस की एक झलक मिल गई है। चलिए जानें इस डिवाइस में क्या-क्या खास होगा...

    Vivo T4R का कैसा होगा डिजाइन?

    Vivo ने फोन को टीज करते हुए बताया है कि T4R की मोटाई केवल 7.39 मिमी होगी। इसके अलावा रिपोर्ट्स में फोन का डिजाइन भी सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि यह डिवाइस iQoo Z10r का रीब्रांडेड वर्जन होने वाला है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस जानकारी के बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

    Vivo T4R के संभावित स्पेसिफिकेशन

    Vivo T4R के लॉन्च से पहले फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ चुके हैं जिसमें बताया गया है कि डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है जिसके साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही है डिवाइस IP68 और IP69 रेटिंग भी मिल सकती है जो इस प्राइस सेगमेंट में बाकी फोन्स में नहीं मिलती। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक का 7400 चिपसेट और 12GB तक RAM देखने को मिल सकती है। साथ ही फोन एंड्राइड 15 के साथ आ सकता है।

    Vivo T4R की संभावित कीमत

    कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी का फोन 15 से 20 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है। इसे Vivo T4x 5G और Vivo T4 5G के बीच लॉन्च किए जाने की संभावना है। Vivo T4R के इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें- 50MP के तीन कैमरों के साथ भारत में नया फोन लॉन्च करेगा Vivo, 10X जूम का भी मिलेगा सपोर्ट