Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP के तीन कैमरों के साथ भारत में नया फोन लॉन्च करेगा Vivo, 10X जूम का भी मिलेगा सपोर्ट

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:31 PM (IST)

    वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में नया कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन वीवो V60 लॉन्च करने की योजना बना रहा है। रिपोर्टों के अनुसार इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ZEISS लेंस के साथ होगा। रियर कैमरा सेटअप में डुअल 50 मेगापिक्सल सेंसर होंगे जिनमें से एक Sony IMX882 सेंसर 10x ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा।

    Hero Image
    लॉन्च से पहले सामने आईं Vivo V60 की कैमरा डिटेल्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo जल्द ही इंडियन मार्केट में नया कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। वीवो का यह फोन Vivo V60 नाम से पेश किा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन भारत में अगले महीने अगस्त में एंट्री कर सकता है। यहां हम आपको चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी के अपकमिंग डिवाइस के कैमरा को लेकर सामने आई डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V60 कैमरा डिटेल्स

    91मोबाइल्स हिंदी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि Vivo V60 स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा के लिए 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। इस इमेज सेंसर में ZEISS ब्रांड के लेंस मिलेंगे।

    Vivo V60 के रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन के दोनों कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल के होंगे। इनमें से एक Sony IMX882 सेंसर होगा, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि यह सेंसर 10x Zoom सपोर्ट करेगा।

    इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि Vivo V60 में कंपनी Wedding Vlog फीचर पेश करने वाली है। इसके साथ ही शानदार फोटोज क्लिक करने के लिए इस फोन में Wedding Style Portrait studio फीचर भी दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Vivo V60 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, बन सकता है OriginOS के साथ आने वाला पहला ग्लोबल मॉडल

    Vivo V60 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    अपकमिंग Vivo V60 स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो यह डिवाइस क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। क्वालकॉम का यह चिपसेट 4nm वाला मोबाइल प्रोसेसर है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz तक की है। वीवो इस फोन को 8 जीबी की रैम के साथ मार्केट में उतार सकता है। इसके साथ ही फोन में क्वाड कर्व डिस्प्ले दी जा सकती है।

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो के अपकमिंग वी सीरीज के इस फोन में 6500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन 90 वाट फास्ट चार्जिंग के सथ आ सकता है। फिलहाल फोन के स्पेक्स को लेकर कुछ भी जानकारी ऑफिशियल नहीं है।

    यह भी पढ़ें- 6000mAh बैटरी वाले Vivo ने लॉन्च किए दो शानदार 5G फोन, कीमत इतनी कम