Vivo T2 vs Vivo T1: एक ही सीरीज के इन दो फोन में क्या है अंतर, कीमत में 3 हजार का फर्क
Vivo ने आज मार्केट में दो स्मार्टफोन Vivo T2 और Vivo T2X 5G को लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने Vivo T1 को लॉन्च किया था जो एक जैसे फीचर के साथ आता है। इन दोनों फोन की कीमत में सिर्फ 3000 रुपये का फर्क है। (फोटो जागरण )

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo ने आज (11 अप्रैल) भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन - Vivo T2 लॉन्च किया है। पिछले साल लॉन्च किए गए Vivo T1 का सक्सेजर, यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आता है जिसे 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है।
मिड-रेंज वीवो स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है जो कंपनी के फनटच ओएस 13 के साथ आता है। स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल सिम को सपोर्ट करता है और यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। क्या आपको Vivo T2 खरीदना चाहिए या Vivo T1 खरीदकर 3,000 रुपये बचाना चाहिए, आइये जानते हैं।
Vivo T2 और Vivo T1 में फर्क
Vivo T2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जबकि Vivo T1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Vivo T2 में 6.38-inch (2400×1080 pixels) Full HD+ डिस्प्ले मिलती है जबकि Vivo T1 फोन में 6.58-inch (2408 × 1080 pixels) Full HD+ डिस्प्ले मिलती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo T2 एंड्राइड 13 के साथ आता है, जबकि Vivo T1 एंड्राइड 11 के साथ आता है। इन दोनों स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा फर्क बैटरी कैपेसिटी का है। जहां Vivo T2 फोन 4,500 mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, वहीं Vivo T1 में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Vivo T2X 5G भी हुआ है लॉन्च
Vivo T2X 5G फोन में Vivo T2 5G के जैसे ही फीचर मिलते हैं, लेकिन इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB तक रैम के साथ आता है। इसके साथ ही इस फोन में भी डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8MP का सेंसर है। Vivo T2x 5G में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।