Move to Jagran APP

Vivo T2 5G Series: लॉन्च हुए विवो के ये स्मार्टफोन, फास्ट चार्जिंग से कैमरा तक, मिलते हैं कई धमाकेदार फीचर्स

Vivo ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Vivo T2 5G और Vivo T2X 5G शामिल हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन में आपको वर्चुअल रैम की सुविधा मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyTue, 11 Apr 2023 02:03 PM (IST)
Vivo T2 5G Series: लॉन्च हुए विवो के ये स्मार्टफोन, फास्ट चार्जिंग से कैमरा तक, मिलते हैं कई धमाकेदार फीचर्स
Vivo T2 5G series launched In india, know the details here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने भारत ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Vivo T2 5G को लॉन्च कर दिया है। इसमें दो स्मार्टफोन- Vivo T2 5G और Vivo T2X 5G शामिल हैं। बता दें कि दोनों स्मार्टफोन मंगलवार, 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च किए गए।

Vivo T2 सीरीज के नए हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर चलते हैं और डुअल रियर कैमरे के साथ कई कलर ऑप्शन में आते हैं। फीचर्स की बात करें तो Vivo T2 5G में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है, जबकि Vivo T2x 5G में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मिलता है। दोनों मॉडल 12GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Vivo T2 सीरीज की कीमत

भारत में Vivo T2 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। ये फोन आपको नाइट्रो ब्लेज और वेलोसिटी वेव शेड्स में मिलता हैं।

वहीं Vivo T2X 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ऑरोरा गोल्ड, ग्लिमर ब्लैक और मरीन ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

बता दें कि Vivo T2 5G की बिक्री 18 अप्रैल से शुरू होगी, जबकि Vivo T2X 5G की बिक्री 21 अप्रैल से शुरू होगी। दोनों मॉडल आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Vivo T2 5G के स्पेसिफिकेशंस

Vivo T2 5G में 6.38 इंच का एमोलेड (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 1300nits की पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट है। इस स्मार्टफोन में 6 nm-आधारित स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है, जो 8GB तक रैम और 8GB तक की वर्चुअल रैम की सुविधा देता है।

कैमरा की बात करें तो Vivo T2 5G में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर के साथ आता है। इस फोन का कैमरा यूनिट पोर्ट्रेट, माइक्रो, पैनोरमा, स्लो मोशन, डुअल व्यू वीडियो और डबल एक्सपोजर सहित कई फोटोग्राफी मोड का समर्थन करता है। आगे की तरफ इस फोन में 16MP सेंसर होता है। Vivo T2 5G में आपको 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी है, जो 25 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है।

Vivo T2X 5G के स्पेसिफिकेशंस

Vivo T2X 5G आपको Vivo T2 5G के समान ही फीचर मिलते हैं, लेकिन इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB तक रैम के साथ आता है।

इसके साथ ही इस फोन में भी डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8MP का सेंसर है। Vivo T2x 5G में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है।