Vivo X Fold 2, X Flip और Pad 2 की लॉन्च डेट कन्फर्म, इन दमदार फीचर के साथ करेगा एंट्री
Vivo X Fold 2 Vivo X Flip and Vivo Pad 2 Launch Date Features Vivo ने ऑफिशियल कर दिया है कि आगामी वीवो एक्स फोल्ड 2 और वीवो एक्स फ्लिप की घोषणा 20 अप्रैल 2023 को शाम 700 बजे चीन में की जाएगी। (फाइल फोटो जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कई लीक और अफवाहों के बाद, वीवो ने आधिकारिक तौर पर वीवो एक्स फोल्ड 2, वीवो एक्स फ्लिप और वीवो पैड 2 की लॉन्च डेट की पुष्टि की है। वीवो एक्स फोल्ड 2, वीवो एक्स फ्लिप और वीवो पैड 2 चीन में 20 अप्रैल को लॉन्च होगा।
वीवो एक्स फोल्ड 2 कंपनी का तीसरा फोल्डेबल डिवाइस होगा, जैसा कि पहले कंपनी ने वीवो एक्स फोल्ड और एक्स फोल्ड + को लॉन्च किया था। वीवो एक्स फ्लिप Vivo का पहला फ्लिप स्मार्टफोन होगा। वीवो पैड 2 वीवो पैड के सक्सेजर के रूप में आएगा, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था।
Vivo X Fold 2 की स्पेसिफिकेशंस
जहां तक वीवो एक्स फोल्ड 2 के स्पेसिफिकेशंस की बात है, हैंडसेट में 8.03 इंच का सैमसंग E6 एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह AMOLED डिस्प्ले 2160 X 1916 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स ब्राइटनेस ऑफर कर सकता है। दूसरी ओर, डिवाइस पर सेकेंडरी डिस्प्ले 6.53-इंच का मिल सकता है और इसमें 2520 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स ब्राइटनेस हो सकती है।
Vivo X Fold 2 की खासियत
फोन के इंटरनल और बाहरी स्क्रीन पर एक अल्ट्रा-सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर स्पोर्ट करने की उम्मीद है। स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आ सकता है। डिवाइस में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज होगी।
स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX866 मेन कैमरा हो सकता है। वीवो एक्स फोल्ड 2 में 4,800mAh की बैटरी पैक करने की अफवाह है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है।
Vivo X Flip की स्पेसिफिकेशंस
जहां तक वीवो एक्स फ्लिप के स्पेसिफिकेशंस की बात है, तो Vivo X Flip के Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है। इसके अलावा, हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा होने की बात कही गई है। डिवाइस में 4400mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
Vivo Pad 2 की स्पेसिफिकेशन
वीवो पैड 2 में 144Hz रिफ्रेश रेट और 2.8K रेजोल्यूशन के साथ 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है। टैबलेट MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पैड 2 में 8GB रैम हो सकती है और यह 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च हो सकता है। टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी हो सकती है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। पैड 2 के ब्लू, ग्रे और पर्पल ऑप्शन में लॉन्च होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।