Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X100 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी

    Vivo X100 5G एक नई रिपोर्ट में X100 सीरीज के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। वीवो द्वारा इस साल के अंत में चीन में X100 सीरीज लॉन्च करने की संभावना है। चीन में डेब्यू के तुरंत बाद इस डिवाइस के ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की भी उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है।

    By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 22 Jul 2023 09:23 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo is likely to launch the X100 series later this year in China and global market (सांकेतिक तस्वीर )

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वीवो ने इस साल की शुरुआत में भारत और अन्य बाजारों में X90 सीरीज लॉन्च की थी। नए वीवो फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कुछ टॉप-ऑफ-द-लाइन स्पेक्स हैं, जिनमें 1-इंच टाइप सेंसर, डाइमेंशन 9200 SoC चिपसेट, 6.78-इंच 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले आदि शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नई रिपोर्ट में X100 सीरीज के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। वीवो द्वारा इस साल के अंत में चीन में X100 सीरीज लॉन्च करने की संभावना है। चीन में डेब्यू के तुरंत बाद इस डिवाइस के ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की भी उम्मीद है।

    सांकेतिक तस्वीर

    Vivo X100 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन

    Vivo X100 5G ग्लोबल मार्केट के लिए कंपनी का अगला हाई-एंड एंड्रॉइड फ्लैगशिप सीरीज़ फोन होगा। डिवाइस के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, X100 5G का मॉडल नंबर V2308 होगा। X100 5G लाइनअप में X100 Pro और X100 Pro+ 5G से नीचे होगा।

    रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है। Vivo ग्लोबल बाजारों में X100 5G को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगा।

    Vivo X100 5G के फीचर्स

    फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, पर्पल और व्हाइट में लॉन्च हो सकता है। साथ ही, डिवाइस में 5000mAh की दमदार बैटरी होगी, जो मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी। कहा जा रहा है कि X100 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा, जो कि X90 सीरीज से भी तेज है।

    रिपोर्ट से पता चला है कि Vivo X100 सीरीज़ एंड्रॉइड 14 को बॉक्स से बाहर बूट करेगी। अफवाह है कि वीवो 2023 की चौथी तिमाही में चीन में X100 सीरीज़ लॉन्च कर सकता है। डिवाइस के अगले साल की शुरुआत में भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की संभावना है।