Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y27: 12GB रैम 50MP कैमरा के साथ वीवो का नया बजट फोन लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 04:04 PM (IST)

    Vivo Y27 Launched in India स्मार्टफोन निर्माता ने आखिरकार भारत में Y27 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपये से कम रखी गई है। Vivo ने Vivo Y27 स्मार्टफोन को बरगंडी ब्लैक सी ब्लू और गार्डन ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है।

    Hero Image
    Vivo Y27 Launched in India Know Pricing Features and Availability

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo ने हाल ही में ग्लोबल बाजारों के लिए Vivo Y27 5G स्मार्टफोन की घोषणा की है। कंपनी ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए Y27 5G की कीमत और उपलब्धता की घोषणा नहीं की है। वीवो इंडिया पिछले कुछ दिनों से स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन निर्माता ने आखिरकार भारत में Y27 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम रखी गई है। आइए नए लॉन्च किए गए वीवो स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालें।

    Vivo Y27 स्मार्टफोन की कीमत

    Vivo ने Vivo Y27 स्मार्टफोन को बरगंडी ब्लैक, सी ब्लू और गार्डन ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। वीवो ने एकमात्र वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है। नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन अमेजन, फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर सहित सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

    Vivo Y27 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

    वीवो ने स्मार्टफोन को फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.64-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले से लैस किया है। विवो Y27 में लोकप्रिय मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर है। कंपनी ने स्मार्टफोन को वर्चुअल रैम सपोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट से लैस किया है। डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर चलता है। वीवो स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश है। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है।

    Vivo Y27 स्मार्टफोन के फीचर्स

    • डिस्प्ले: 6.64 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेजोल्यूशन (2388 × 1080), वॉटरड्रॉप नॉच।
    • चिपसेट: मीडियाटेक हेलियो G85 SoC
    • रैम और स्टोरेज: 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज, 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट।
    • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13।
    • रियर-कैमरे: 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस, LED फ्लैश, लाइव फोटो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स।
    • फ्रंट-फेसिंग कैमरा: 8MP।
    • बैटरी: 5000 एमएएच बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी।
    • रंग: बरगंडी ब्लैक, गार्डन ग्रीन।
    • स्पेक्स: IP54 रेटिंग, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 2.4 GHz / 5 GHz, एफएम, यूएसबी टाइप-सी, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर।