Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day Offers: Vivo के इन फोन पर मिल रहा 10000 रुपये तक डिस्काउंट, लिस्ट में है ये प्रीमियम फोन

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 06:10 PM (IST)

    Vivo अपने कस्टमर्स के लिए कई स्मार्टफोन पर बेहतरीन ऑफर्स दे रहा है। इस सेल में कई आपको Vivo X 90 सीरीज Vivo V27 सीरीज और अन्य कई फोन पर डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में बहुत से ऑफर्स और कैशबैक मिल रहा है। आप इसके लिए रिटेल स्टोर पर जा सकते हैं या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Vivo के इन फोन पर मिल रहा 10000 रुपये तक डिस्काउंट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप वीवो स्मार्टफोन खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो यह सही समय हो सकता है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने स्वतंत्रता दिवस सेल के तहत अपनी एक्स-सीरीज, वी-सीरीज और वाई-सीरीज स्मार्टफोन पर कुछ ऑफर की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवो स्मार्टफोन के स्वतंत्रता दिवस ऑफर पहले से ही लाइव हैं और 16 अगस्त तक चलेंगे। ऑफर देश के सभी अधिकृत रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं। यहां वीवो स्मार्टफोन पर उपलब्ध सभी ऑफर दिए गए हैं

    वीवो X90 सीरीज

    ICICI (सीसीईएमआई, डीसीईएमआई), कोटक (सीसीईएमआई) और वनकार्ड (सीसीईएमआई) के साथ X90 प्रो पर 10,000 रुपये का तत्काल कैशबैक मिलेगा।

    SBI (सीसीईएमआई) के साथ X90 प्रो पर 8,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

    वीवो X90 प्रो की खरीद पर विशेष रूप से Cashify ऐप पर 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस (पुराने डिवाइस का एक्सचेंज मूल्य 8000 से अधिक होना चाहिए) मिल रहा है।

    वीवो X90 पर ICICI (सीसीईएमआई, डीसीईएमआई), SBI (सीसीईएमआई), कोटक (सीसीईएमआई) और वनकार्ड (सीसीईएमआई) के साथ 4,000 रुपये का विलंबित कैशबैक मिलता है। 

    वीवो V27 सीरीज

    ICICI (सीसीईएमआई, डीसीईएमआई), SBI सीसीईएमआई, कोटक सीसीईएमआई, वनकार्ड सीसीईएमआई, IDFC सीसीईएमआई, फेडरल सीसीईएमआई, बैंक ऑफ बड़ौदा सीसीईएमआई, यस बैंक सीसीईएमआई के साथ V27 प्रो पर 3,500 रुपये और V27 पर 2,500 रुपये का विलंबित कैशबैक मिलता है।

    Vivo Y100/Y100A

    ICICI (सीसीईएमआई, डीसीईएमआई), SBI (सीसीईएमआई), वनकार्ड (सीसीईएमआई), कोटक सीसीईएमआई, आईडीएफसी (सीसीईएमआई), फेडरल (सीसीईएमआई), बैंक ऑफ बड़ौदा (सीसीईएमआई), यस बैंक (सीसीईएमआई) के साथ Y100 सीरीज पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

    भारत में स्मार्टफोन बाजार में वीवो सबसे आगे

    IDC की हालिया रिपोर्ट के आधार पर, चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो, 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान स्मार्टफोन उद्योग में अग्रणी बनकर उभरा है। पहले स्थान पर रहने वाला सैमसंग अब दूसरे स्थान पर है। रिपोर्ट से पता चलता है कि वीवो ने इस साल की दूसरी तिमाही में प्रभावशाली 16% बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7.4% की वृद्धि है।