Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V27 Pro Review: स्टाइलिश डिजाइन और जबरदस्त परफॉर्मेंस, 40 हजार से कम कीमत में गेमर के लिए बढ़िया ऑप्शन

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 11:50 PM (IST)

    Vivo ने पिछले महीने 1 मार्च को अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo V27 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया। इस फोन में 5G कनेक्टिविटी और पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ कई नए फीचर्स दिए गए हैं। आज हम इस फोन का रिव्यू कर रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Vivo V27 Pro Review: Best smartphone under 40k with stylish look and best performance

    नई दिल्ली, टेक डेस्क।Vivo V27 Pro Review: वीवो ने पिछले महीने भारत में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन V27 प्रो लॉन्च किया था, जो कंपनी के लोकप्रिय मिड रेंज वी-सीरीज स्मार्टफोन में से एक है। फोन में एक शानदार डिजाइन और एक शानदार रंग बदलने वाला बैक है। हालांकि 40 हजार रुपए की बजट वाले यूजर अभी भी ये सोच रहे होंगे कि क्या ये उनके लिए अच्छा ऑप्शन है या नहीं तो इस चिंता को दूर करने के लिए हमने इस फोन को करीब 1 महीने से ज्यादा इस्तेमाल किया है और अब आपके लिए रिव्यु लेकर आये हैं। फोन के बॉक्स में हमें एक चार्जर, एक सिम इजेक्टर टूल और एक चार्जिंग केबल, एक एडॉप्टर मिलता है। फोन में आपको एक प्लास्टिक का बैक कवर भी मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    वीवो V27 प्रो दो वैरिएंट में आता है - पहले में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 37,999 रुपये है। दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है, जो 39,999 रुपये में उपलब्ध है। इस बीच, टॉप-एंड वैरिएंट, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज 42,999 रुपये में उपलब्ध है। इसे आप ऑफर में और सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं।

    डिजाइन

    मुझे हल्का स्मार्टफोन पसंद है और वीवो वी27 प्रो उनमें से एक है। इसका वजन लगभग 182 ग्राम है, जो अपने आप में सबसे हल्का फ्लैगशिप नहीं हो सकता है। हालांकि, जब ब्रश्ड मैट फिनिश वाले रियर पैनल के साथ लीन फॉर्म फैक्टर दिया जाता है, तो स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट महसूस होता है और पकड़ने में अच्छा ग्रीप देता है। हमें जो फोन मिला है वो मैजिक ब्लू कलर में आता है जो देखने में काफी प्रीमियम लगता है। जब इस फोन को आप धुप में लेकर जाते हैं तो इसका बैक कलर चेंज करता है। आप जब फोन को हाथ में पकड़ेंगे तो आपको ये फील हो जायेगा कि ये फोन प्रीमियम फोन है।

    डिस्प्ले

    डिस्प्ले की बात करें तो Vivo V27 Pro में 6.78 इंच की एमोलेड (2400x1080 पिक्सल ) डिस्प्ले है, जिसमें 1300nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 120Hz रिफ्रेश रेट फोन की स्क्रीन को और स्मूथ बनाता है। फोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट है हमने इसे धूप में भी इस्तेमाल करके देखा हमने कोई दिक्क्त नहीं हुई। फोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट है और इसके कलर काफी ज्यादा नेचुरल निकल कर आते हैं। आप फोन में हैवी गेमिंग आसानी से कर सकते हैं, इसके अलावा आप इस फोन में फोटोग्राफी काफी अच्छी कर सकते हैं।

    कैमरा

    Vivo V27 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है। वीवो के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आगे की तरफ ऑटोफोकस के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है। अगर आप नेचुरल लाइट में इमेज को क्लिक करते हैं तो फोन बेहतर शॉट्स क्लिक करता है, जैसा हमने निचे इमेज क्लिक किया है।

    फोन इमेज की डिटेलिंग अच्छी रखता है और नेचुरल कलर के साथ इमेज क्लिक करता है। कुल मिलाकर, फोन के बैक कैमरे और फ्रंट कैमरे से अच्छी इमेज क्लिक होती हैं। रात के टाइम क्लिक की हुई इमेज काफी अच्छी आई हैं। इमेज में डिटेलिंग के साथ नेचुरल कलर देखने को मिलता है। फोन का फ्रंट कैमरा भी काफी अच्छी सेल्फी क्लिक करता है। फोन के कैमरे से मुझे कोई शिकायत नहीं है।

    बैटरी और चार्जिंग

    अपने कई प्रीमियम प्रतिस्पर्धियों की तुलना में Vivo V27 Pro में 4600mAh की छोटी बैटरी है। मैंने इसे पूरे दिन टेक्स्टिंग और म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसे काम किया तो बैटरी पुरे दिन तक आराम से चली। हालांकि, गेम खेलने, फ़ोटो लेने, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर बैटरी 1 दिन भी नहीं चली। फोन 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आता है जो फोन को 45 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर देता है। मैं वीवो वी27 प्रो की कुल बैटरी लाइफ से खुश हूं। बॉक्स में शामिल 66W चार्जर के साथ डिवाइस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय मोड को सपोर्ट करता है, जिसमें दो नैनो सिम स्लॉट उपलब्ध हैं। यह 5G मोबाइल नेटवर्क बैंड और वाई-फाई 5.1GHz को सपोर्ट करने से लैस है।

    प्रोसेसर

    Vivo V27 Pro फोन में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है। Vivo V27 फोन 8GB रैम +128GB वेरिएंट और 12GB रैम+256GB वेरिएंट के साथ आता है। Vivo V27 Pro के रिव्यू यूनिट में हमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज मिला। फोन में मैंने ढेरों ऐप को बैकग्राउंड में रन करके देखा ऐप काफी तेजी से ओपन हो जाते हैं। इस फोन में हमने हार्ड गेम जैसे बैटल ग्राउंड मोबाइल और कई गेम खेलकर देखा लेकिन फोन हीट नहीं हुआ। कुल मिलाकर फोन गेमर के लिए सबसबे बढ़िया ऑप्शन है।

    हमारा फैसला

    Vivo V27 Pro के इस्तेमाल करने के बाद, यह स्पष्ट है कि फोन उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है जो 40,000 से कम कीमत के फोन की तलाश कर रहे हैं। ये फोन उन यूजर के लिए अच्छा ऑप्शन है जो कैमरा अच्छा चाहते हैं या गेमिंग करते है या ऐसे यूजर जो स्लिम और लाइट फोन पसंद करते हैं। कुल मिलाकर इस कीमत में इतने सरे फीचर के साथ इस फोन का मिलना काफी अच्छी डील है।