Vivo X90 सीरीज की शुरू हुई सेल,120W फ्लैशचार्ज के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, ये है कीमत और ऑफर्स
भारत में Vivo X90 सीरीज की सेल शुरू हो गई है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Vivo X90 और Vivo X90 pro शामिल है। इन स्मार्टफोन 120W फ्लैश चार्जर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहतरीन कैमरा मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में भारत में अपनी फ्लैगशिप Vivo X90 सीरीज को लॉन्च किया था। इस लेटेस्ट लाइनअप में Vivo X90 और Vivo X90 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं।इसके साथ ही Vivo X90 सीरीज के स्मार्टफोन एडवांस्ड कैमरा सिस्टम और फीचर्स के साथ आते हैं।
कंपनी का दावा है कि ये फोन प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफी करने में सक्षम होंगे। ये स्मार्टफोन फ्लैगशिप अनुभव देने के लिए प्रीमियम डिजाइन और हाई लेवल परफॉर्मेंस का भी वादा करते हैं।
वीवो X90 सीरीज की कीमत
नई लॉन्च की गई Vivo X90 सीरीज 5 मई को रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। Vivo X90 प्रो के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है। बता दें कि इसमें वेगन लेदर फिनिश है और यह लेजेंडरी ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
वहीं अदर Vivo X90 की बात करें तो इसके 8GB+256GB की कीमत 59,999 रुपये और 12GB+256GB की कीमत 63,999 रुपये से शुरू होती है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- ब्रीज ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक में उपलब्ध है।
ऑफर्स की बात करें तो कस्टमर्स SBI, ICICI, HDFC और IDFC बैंक कार्ड पर 10% तक के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, जो ग्राहक अपने वीवो स्मार्टफोन को अपग्रेड करना चाहते हैं, वे भी 8000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं।
वीवो X90 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
Vivo के इन दोनों फोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले है, जो प्रोफेशनल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आई प्रोटेक्शन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और जीस नेचुरल कलर 2.0 तकनीक को सपोर्ट करता है। ये फोन इमर्सिव ऑडियो-विजुअल अनुभव के लिए एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप के साथ आते हैं।
वीवो X90 सीरीज का कैमरा
कैमरा की बात करें तो Vivo X90 सीरीज में Zeiss-tuned कैमरे शामिल हैं। X90 प्रो में Zeiss 1-इंच का मुख्य कैमरा और IMX989 सेंसर है, जो OIS क्षमताओं वाला 50MP पोर्ट्रेट यूनिट IMX758 सेंसर के साथ साथ आता है। दूसरी ओर, वीवो X90 में IMX866 सेंसर के साथ 50MP VCS ट्रू कलर का मुख्य कैमरा, 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।
दोनों फोन में नई पीढ़ी की प्रो इमेजिंग चिप V2 है और यह मीडियाटेक डेमिनसिटी 9200 प्रोसेसर के साथ आता है। Vivo X90 में 4810mAh की बैटरी है और Vivo X90 प्रो में 4870mAh की बैटरी है। X90 सीरीज TÜV रीनलैंड-प्रमाणित 120W फ्लैशचार्ज का समर्थन करती है। वीवो X90 प्रो 50W वायरलेस फ्लैशचार्ज के साथ भीआता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।