Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गूगल के अलावा भी मौजूद हैं कई सर्च इंजन, जानिए इनके बारे में

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Dec 2017 11:02 AM (IST)

    किसी जानकारी को प्राप्त करने के लिए गूगल के अलावा आप कई और सर्च इंजन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

    गूगल के अलावा भी मौजूद हैं कई सर्च इंजन, जानिए इनके बारे में

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल सर्च इंजन के जरिए आप जरुरत की सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इंटरनेट की दुनिया में गूगल ही एकमात्र सर्च इंजन नहीं है जो आपको जरुरी जानकारियां मुहैया कराता है। बल्कि ऐसे कई और सर्च इंजन भी हैं जिनके बारे में यूजर्स कम ही जानते हैं। हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसे ही सर्च इंजन के बारे में बता रहे हैं जो जरूरत के अनुसार बहुत ही उपयोगी और बेहतर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DuckDuckGo

    इस सर्च इंजन की खास बात यह है कि यह यूजर्स डाटा को ट्रैक नहीं करता है। यानी कि आप जो भी सर्च करते हैं यह साइट गूगल की तरह यूजर्स के डाटा या इंफॉर्मेशन को ट्रैक और स्टोर नहीं करता है। इसके अलावा, यह एक एड फ्री इंजन है। साथ ही यूजर को इसमें प्राइवेट ब्राउजिंग की सुविधा भी मिलती है।

    Image result for DuckDuckGo

    Bing

    माइक्रोसॉफ्ट की स्वामित्व वाली कंपनी बिंग काफी पॉपुलर सर्च इंजन है, जिसकी मार्किट शेयर 15 प्रतिशत है। साइट के टॉप पर आपको सर्च के कई ऑप्शन्स मिलेंगे। इस साइट के जरिए आप काफी आसानी से वीडियो सर्च कर सकते हैं।

    Dogpile

    ये काफी पुराना सर्च इंजन है। इस सर्च इंजन के जरिए भी आप काफी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। कुछ सालों पहले इसे ‘डॉगपाइल’ गूगल से भी ज्यादा तेज और उपयोगी माना जाता था। लेकिन धीरे-धीरे गूगल लोगों का पसंदीदा सर्च इंजन बन गया और डॉगपाइल को कम ही लोग इस्तेमाल करने लगे। यह सर्च इंजन आपको कम समय में बहुत कुछ जानकारी दे सकती है।

    Related image

    Ask.com

    यह सबसे पुराने सर्च इंजन में से एक हैं। इसके सटीक रिजल्ट्स एवं अच्छे सर्च ऑपशन्स के कारण गूगल और बिंग इसके प्रतिद्वंदी हैं। इसकी मदद से आप इमेज, न्यूज, वीडियो को काफी आसानी से खोज सकते हैं।

    Yandex

    यह रशियन सर्विस गूगल को कड़ी टक्कर देता है। यानडेक्स को 1997 में एक सर्च इंजन के रूप में लॉन्च किया गया था। इसमें आपको दूसरे सर्च इंजन की तरह इमेजेस, वीडियो, मेल, मैप्स और कई विकल्प मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें:

    नोकिया और ओप्पो स्मार्टफोन बाजार में पेश करेंगे नए हैंडसेंट्स, जानें क्या होगा खास

    शाओमी और आसुस के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई बड़ी कटौती

    गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करने वाला पहला फीचर फोन बना जियोफोन