Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter पर ब्लू बर्ड की जगह आया नया X लोगो, डैशबोर्ड होने लगा ब्लैक; पढ़ें सभी डिटेल

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 03:07 PM (IST)

    Elon Musk के हालिया एलान का असर ट्विटर पर दिखने लगा है। नीले रंग के बर्ड लोगो की जगह X लोगो लाइव हो गया है। ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट की प्रोफाइल फोटो भी अपडेट कर दी गई है। इसके साथ ही इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की वेबसाइट और ऐप का डैशबोर्ड ब्लैक होने लगा है। ट्विटर के कुछ बटन ब्लू से ब्लैक हो गए हैं।

    Hero Image
    Twitter changes logo Bird to X theme is turning black.

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter पर बड़े बदलाव की शुरुआत होने लगी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को एलान किया था कि वह ट्विटर के बर्ड लोगो को X के साथ रिप्लेस करेंगे। अब ट्वीटर के ब्लू बर्ड की जगह X का लोगो लाइव हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही ट्विटर का वेब पर अब नया पता X.com होगा। अभी X.com ओपन करने पर ट्विटर की वेबसाइट खुल रही है। इसके साथ ही ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट का लोगो भी बदल दिया गया है। अब यहां X लोगो लगा दिया गया है।

    बदलने लगा है ट्विटर

    एलन मस्क के एलान के बाद सोमवार को ट्विटर पर बदलावों की शुरुआत हो गई है। ट्विटर पर होम बटन का लोगो काले रंग में दिखने लगा है। Twitter का फॉलो बटन भी ब्लैक हो गया है। इसके साथ ही बाएं ओर दिखने अनवेरिफाइड यूजर्स को 'वेरिफाइड नाउ' का बटन भी काले रंग में दिखने लगा है। यानी धीरे-धीरे ट्विटर नीले रंग से ब्लैक होते जा रहा है।

    एलन मस्क की नयी प्रोफाइल फोटो

    एलन मस्क ने अपनी प्रोफाइल भी अपडेट कर दी है। उन्होंने अपने प्रोफाइल पर X लोगो लगाया है। इसके साथ ही ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने भी अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट कर दी है। इसके साथ ही एलन मस्क और लिंडा के प्रोफाइल नाम के सामने ब्लू बर्ड लोगो की जगह अब X का लोगो दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही ट्विटर के हेडक्वॉटर पर X का लोगो प्रोजेक्ट किया गया है, जिसे मस्क ने ट्वीट किया है।

    Twitter पर रिडायरेक्ट हो रहा x.com

    एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान अपने हाथों में ली है। वे इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं। इस कड़ी में अब उन्होंने एलान किया है कि ट्विटर का डोमेन बदलकर x.com होगा। इस वेबसाइट को ओपन करने पर यह ट्विटर पर रिडायरेक्ट हो रही है।

    एंड्रॉइड और iOS ऐप में भी हो रहे बदलाव

    ट्विटर की वेबसाइट के साथ-साथ एंड्रॉइड और आईओएस ऐप में भी बदलाव दिखने लगे हैं। ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने एक ट्वीट कर बताया कि वेबसाइट के साथ-साथ उनकी ऐप को भी रिडिजाइन किया जा रहा है।

    X ही क्यों?

    Elon Musk का X के साथ पुराना नाता रहा है। उन्होंने साल 1999 में x.com डोमेन बुक करवाया था, जिसे वह बैंकिंग से जुड़ी सभी जरूरत के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में डेवलप करना चाहते थे। इस प्लेटफॉर्म को वह पैसे के लेन-देन को आसान बनाना चाहते थे। यहां तक की वह Paypal को x.com की सहयोगी कंपनी बनाना चाहते थे। यह संभव नहीं हो पाया।

    अब करीब 23 साल बाद एलन मस्क अपना अधूरा सपना पूरा करते हुए ट्विटर के x.com से जोड़ रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्विटर को अपने X Corp का हिस्सा बनाया था। इसी कड़ी में उन्होंने ट्विटर के लोगो को बदल कर X कर दिया है। इसके साथ ही इसके डैशबोर्ड को ब्लू से ब्लैक करना भी शुरू कर दिया है।