Move to Jagran APP

Elon Musk का बड़ा फैसला, Twitter होगा X.com, CEO Linda Yaccarino बोलीं - इंटरएक्टिविटी का भविष्य है X

Twitter CEO Linda Yaccarino Latest Tweet On Twitter New Logo X Decision Made By Elon Musk ट्विटर के ब्लू बर्ड को अब 17 सालों बाद रिप्लेस कर दिया गया है। एलन मस्क ने बीते दिन ही इस नए फैसले को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी थी। एलन मस्क के इस नए फैसले को लेकर ट्विटर की सीईओ Linda Yaccarino का भी मत सामने आया है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Mon, 24 Jul 2023 09:02 AM (IST)Updated: Mon, 24 Jul 2023 09:02 AM (IST)
Twitter CEO Linda Yaccarino Latest Tweet On Twitter New Logo X Decision Made By Elon Musk

नई दिल्ली, टेक डेस्क। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर आए दिन नए बदलाव होते रहते हैं। बीते दिन ही ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने 17 सालों बाद प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़े बदलाव का एलान किया।

loksabha election banner

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर के ब्लू बर्ड की जगह अब एक नए लोगो को देखा जा सकेगा। ट्विटर का लोगो ब्लू बर्ड नहीं बल्कि एक्स (X) होगा। इसी कड़ी में ट्विटर की सीईओ लिंडा ने भी ट्वीट किया है।

एलन मस्क के इस फैसले पर लिंडा ने क्या कहा

ट्विटर के नए लोगो के लिए कंपनी की सीईओ लिंडा ने इसकी सराहना की है। वे एक ट्वीट के जरिए लिखती हैं कि बिजनेस और लाइफ में कुछ बड़ा और खास करने के लिए दूसरा मौका बहुत कम मिलता है।

ट्विटर ने यह कर दिखाया और कम्युनकेशन के तरीके को ही बदल दिया। अब आगे X के साथ बेहतर काम किया जाएगा।

It’s an exceptionally rare thing – in life or in business – that you get a second chance to make another big impression. Twitter made one massive impression and changed the way we communicate. Now, X will go further, transforming the global town square

X के साथ होगी एक नई शुरुआत

ट्विटर की सीईओ लिंडा ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए हैं, वे अपने दूसरे ट्वीट में कहती हैं कि अब X प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए बेहतर सुविधाओं के साथ काम करेगा।

उन्होंने यूजर्स को बताया कि मैं और एलन मस्क अपनी पूरी टीम के साथ X को दुनिया के सामने लाने के लिए काम कर रहे हैं।

बता दें, एलन मस्क की प्रोफाइल पर अब नए लोगो के साथ प्लेटफॉर्म का लिंक http://X.com के साथ नजर आ रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.