Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SMS के एंड में लिखे ‘S’, ‘P’, ‘G’ या ‘T’ का क्या है मतलब? 90% लोगों को पता ही नहीं

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 11:06 AM (IST)

    अगर आपने पिछले कुछ दिनों में SMS पर ध्यान दिया होगा तो पाया होगा कि आजकल SMS के आखिर में ‘S’, ‘P’, ‘G’ और ‘T’ लिखा होता है। क्या आप इसका मतलब जानते हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

    Hero Image

    SMS के पीछे लिखे ‘S’, ‘P’, ‘G’ या ‘T’ का क्या है मतलब

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने पिछले कुछ दिनों से एसएमएस पर गौर किया है, आजकल इसके पीछे ‘S’, ‘P’, ‘G’ या ‘T’ लिखा होता है। ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी मदद से आप आसानी से फर्जी मैसेज की पहचान कर सकते हैं। इन अक्षरों की मदद से आप आसानी से पहचान सकते हैं कि आपको ये मैसेज किसने भेजा है। आज हम आपको इन मैसेज के पीछे लिखे अक्षरों का मतलब बताएंगे और बताएंगे कि आप इसके जरिए फर्जी मैसेज से कैसे बच सकते हैं। दरअसल, हाल ही में सरकार की तरफ से इसकी शुरुआत की गई है, जो आपको फर्जी मैसेज से बचाने के लिए है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘S’, ‘P’, ‘G’ और ‘T’ का मतलब क्या है?

    जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि ट्राई ने यूजर्स को फर्जी मैसेज से बचाने के लिए एसएमएस को चार अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है, जिसमें ‘S’, ‘P’, ‘G’ और ‘T’ भी शामिल है। इन अक्षरों की मदद से आप एसएमएस के बारे में जान सकते हैं और यह कहां से आया समझ सकते हैं। चलिए अब सभी का मतलब समझते हैं...

    जिन मैसेज के एंड में 'S' लिखा होता है, वे सर्विस मैसेज होते हैं। ऐसे मैसेज बैंक या टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे जाते हैं। यानी अगली बार जब आपको बैंक या टेलीकॉम सर्विस से कोई मैसेज मिले, तो ध्यान से देखें उसमें सेंडर के एंड में 'S' लिखा होगा।

    दूसरी ओर, जिन मैसेज के एंड में 'P' लिखा होता है, वो प्रमोशनल मैसेज होते हैं। आप चाहें तो इन मैसेज को अनदेखा कर सकते हैं। सरल शब्दों में कहें तो आप इन्हें विज्ञापन समझ सकते हैं जो किसी प्रोडक्ट या ऑफर के बारे में जानकारी के लिए आपको भेजे जा सकते हैं।

    वहीं, आपको उन मैसेज को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए जिनके एंड में 'G' लिखा होता है क्योंकि ये एसएमएस सरकार द्वारा भेजे जाते हैं और इनमें कोई महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है या कोई चेतावनी दी जा सकती है।

    T कैटेगरी की बात करें तो जिन मैसेज के एंड में T अक्षर लिखा होता है, वो ट्रांजेक्शन मैसेज होते हैं, यानी इससे आप जान सकते हैं कि आपके पास जो डेबिट या क्रेडिट मैसेज आया है, वह सही है या कहीं फर्जी तो नहीं है।

    फर्जी मैसेज की पहचान आसान

    कुल मिलाकर मैसेज के पीछे लिखा ये एक अक्षर आपको फर्जी मैसेज से बचा सकता है। इससे आप आसानी से जान सकते हैं कि आपको जो मैसेज मिला है वो वाकई सरकार की तरफ से भेजा गया है या किसी स्कैमर ने आपको फर्जी मैसेज भेजा है। ट्राई की तरफ से शुरू की गई ये खास सर्विस आपकी काफी मदद कर सकती है।

    यह भी पढ़ें: Jio का धमाकेदार प्लान: सिर्फ 276 मंथली खर्च डेली 2.5 GB डेटा, अनलिमिटेड 5G और फ्री OTT