नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक की खबरों में न सिर्फ आपको नए डिवाइस लॉन्च होने की जानकारी आपको मिलती है, बल्कि मार्केट में नई तकनीक की जानकारी भी खबरों के जरिए आप तक पहुंचती है। दिन भर में घटने वाली हर घटना पर बारीकी से नजर बनाए रखना थोड़ा मुश्किल है।

कितनी भी कोशिश कर लें, आपसे कुछ न कुछ रह ही जाता है। हम आपकी इसी परेशानी का समाधान करने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में आपको दिनभर की बड़ी टेक खबरों की जानकारी सिर्फ एक क्लिक में मिल जाती है।

  • सबसे पहली शुरुआत गूगल के नए एआई चैटबॉट से करते हैं। मंगलवार देर रात गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने ChatGPT जैसे चैटबॉट को लाए जाने की जानकारी दी है। गूगल के नए चैटबॉट का नाम Bard है।
  • इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वनप्लस अपने क्लॉड इवेंट में स्मार्टफोन OnePlus 11 को पेश करने जा रही है। कंपनी की ओर से दूसरे डिवाइस जैसे कि OnePlus Pad, OnePlus Q-Series Smart TV और OnePlus Buds Pro 2 भी पेश किए जाएंगे।
  • टेक कंपनी ट्विटर की ओर से बड़ी खबर है कि कंपनी गोल्डन बैज के लिए यूजर्स से फी चार्ज कर सकती है। दरअसल ट्विटर पर गोल्डन बैज बिजनेस अकाउंट के लिए जारी किया गया है, यह अभी तक मुफ्त है। माना जा रहा है कि ट्विटर इसके लिए 100 डॉलर तक चार्ज कर सकता है।
  • यूजर्स की सुविधा के लिए यूपीआई ऐप फीचर यूपीआई लाइट को पेश किया जाएगा। इस फीचर की खासियत यह होगी कि यूजर्स को कम अमाउंट की पेमेंट के लिए यूपीआई पिन शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।

  • रियलमी ने Realme GT Neo 5 के डिसप्ले को लेकर जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि नया डिवाइस 1.5K डिसप्ले के साथ आएगा, जिसमें यूजर को 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। यही नहीं कंपनी ने बताया है कि Realme GT Neo 5 में Sony IMX890 मेन सेंसर पेश किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः ChatGPT का नाम सुना है लेकिन नहीं जानते बात करने का सही तरीका? ऐसे करें इस चैटबॉट का इस्तेमाल

Safer Internet Day: WhatsApp में अगर आपके साथ हो रहा है ऐसा, तो समझ जाए ये है खतरे की घंटी, ऐसे करें रिपोर्ट

Edited By: Shivani Kotnala