Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Safer Internet Day: WhatsApp में अगर आपके साथ हो रहा है ऐसा, तो समझ जाए ये है खतरे की घंटी, ऐसे करें रिपोर्ट

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 01:17 PM (IST)

    बहुत से यूजर्स साइबर फ्रॉड करने वालों के लिए आसान निशाना होते हैं क्योंकि ऐसे यूजर्स को टेक्नोलॉजी की बहुत अधिक जानकारी नहीं होती। ऐसे में वॉट्सऐप पर ही अलग-अलग तरीके से जाल बिछाए जाते हैं। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Safer Internet Day Here are few Red Flags in WhatsApp, pic courtesy- jagran file

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस्तेमाल की वजह से ही इंटरनेट पर साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ा है। आज सेफर इंटरनेट डे है, यानी डिजिटल युग में इंटरनेट के इस्तेमाल को कैसे सुरक्षित बनाया जाए, यह एक बड़ी चर्चा का विषय है। खासकर वे यूजर जो टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातों की बहुत अधिक जानकारी नहीं रखते हैं, उन्हें इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल के लिए जागरूक करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन साइबर क्राइम और फ्रॉड जैसी बातों की बहुत अधिक जानकारी नहीं रखते तो, इस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए।

    वॉट्सऐप के इस्तेमाल के दौरान अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ घट रहा है तो इसके लिए रिपोर्ट करना बेहद जरूरी है।

    वॉट्सऐप में कौन सी बातें बजा रही हैं खतरे की घंटी

    वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के दौरान अगर किसी अनजान नंबर से आपको कोई लिंक भेजा जाता है। जहां इसके साथ लिंक पर क्लिक करने के लिए किसी डिस्काउंट ऑफर की बात की जाती है तो अलर्ट हो जाइए। यह रेड फ्लैग हो सकता है, यानी यह साइबर फ्रॉड करने वालों का एक जाल हो सकता है।

    हम जब भी किसी नई जगह जाते हैं और नए लोगों से मिलते हैं तो उनसे वॉट्सऐप के जरिए बातचीत भी शुरू कर देते हैं। ऐसे में एक अनजान शख्स भी बहुत जल्द आपका खास दोस्त बन जाता है। अगर आपका कोई नया दोस्त आपसे निजी या फाइनेंशियल जानकारियां मांगता है तो अलर्ट रहिए। यह एक रेड फ्लैग हो सकता है।

    कई बार बैंक या सरकारी कार्यलयों से कॉल के नाम कुछ अनजान जगह से कॉल आते हैं। ऐसे में यूजर को डराया जाता है कि उसका अकाउंट ब्लॉक होने वाला है या उसकी सर्विस बंद होने वाली हैं। इसके लिए वॉट्सऐप पर बैंक से जुड़ी जानकारियां मांगी जाए तो समझ जाइए। यह साइबर फ्रॉड हो सकता है।

    किसी भी नंबर से अगर आपको किसी सरकारी सर्विस से जुड़ा मैसेज आता है, जिसमें आप स्पेलिंग मिस्टेक पाते हैं तो इसे नजरअंदाज ना करें। स्पेलिंग मिस्टेक होना एक रेड फ्लैग हो सकता है, क्योंकि सरकारी कामों से संबंधित मैसेज में इस तरह की गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं होती।

    वॉट्सऐप पर ऐसे करें ब्लॉक और रिपोर्ट

    अगर आप किसी स्कैम का शिकार होते हैं या आपको साइबर फ्रॉड की भनक लगती है तो इसकी तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर यूजर को ब्लॉक और रिपोर्ट करने का विकल्प दिया जाता है।

    • इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
    • सेटिंग्स के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • यहां प्राइवेसी के ऑप्शन पर टैप करना होगा ।
    • स्क्रोल डाउन करते हुए ब्लॉक कॉन्टेक्ट्स पर टैप करना होगा।
    • यहां जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करने के लिए प्लस आइकन पर टैप करना होगा।
    • यहां रिपोर्ट का विकल्प भी दिया जाता है, यानी ब्लॉक के साथ रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- ChatGPT को मिलेगी जोरदार टक्कर, Google ने पेश किया अपना AI चैटबॉट

    नहीं थम रहा बड़ी टेक कंपनियों में ले-ऑफ का दौर, मेटा, अमेजन और गूगल के साथ अब Dell का भी नाम