Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवरहीट हुआ तो इस स्मार्टफोन में मिलेगा अलर्ट, जानिए कैसे काम करता है ये खास फीचर?

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 07:55 PM (IST)

    स्मार्टफोन ओवरहीट है या नहीं अब आपको चंद मिनट में पता चल जाएगा। फोन यूज करते करते अक्सर यह गर्म हो जाता है। लेकिन कितना गर्म होने पर इसका यूज करना बंद कर दें। यह जानकारी अब आप फोन में भी देख सकते हैं। गूगल के लेटेस्ट अपडेट के साथ इस फीचर को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

    Hero Image
    स्मार्टफोन ओवरहीट है या नहीं ऐप से चलेगा पता

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हुए कई बार हमें महसूस होता है कि फोन गर्म है। लेकिन, यह कितना गर्म है और इसे इस्तेमाल करना जारी रखें या नहीं। हमें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में अब यूजर्स को फोन गर्म होने पर अलर्ट मिलेगा। गूगल का यह फीचर Google Pixel 6 और उसके बाद रिलीज हुए स्मार्टफोन में मिलेगा। गूगल ने हाल ही में इस फीचर को Pixel Troubleshooting ऐप के लिए रोल आउट किया है। यहां हम आपको इस फीचर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel स्मार्टफोन का टेम्परेचर कैसे चेक करें?

    स्टेप 1. सबसे पहले आपको पिक्सल स्मार्टफोन में सेटिंग ऐप ओपन करनी है।

    स्टेप 2. यहां आपको बैटरी ऑप्शन में टैप कर Battery Diagnostics पर क्लिक करना है।

    स्टेप 3. Battery Diagnostics सेक्शन में आपको मिलेगा कि आपका फोन कितना गर्म है। इसमें टैप करने पर आपको फोन के टेम्परेचर भी दिखाई देगा। इसके लिए कलर कोड का इस्तेमाल किया गया है, जो नीचे दिए गए हैं।

    • ब्लू: कूल

    • ग्रीन: नॉर्मल

    • यल्लो: वार्म

    • रेड: खतरा

    अगर आपका फोन यल्लो कोड दिखा रहा है तो आप इसका इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। वहीं, अगर आपको यह रेड कोड दिखा रहा है तो आपको स्मार्टफोन को कुछ देर के लिए बंद कर देना चाहिए।

    अपके रीजन, भाषा और मेजरमेंट यूनिट के मुताबिक फोन का टेम्परेचर आपको सेल्सियस या फॉरेन्हाइट में दिखाई देगा।

    क्या आपको मिला अपडेट?

    गूगल ने इस फीचर को Google Play Store के जरिए लाइव किया है। लाइव टेम्परेचर फीचर Pixel Troubleshooting ऐप के 1.0.693922709 वर्जन पर उपलब्ध है। गूगल के लेटेस्ट पिक्सल 9 प्रो सीरीज को यह अपडेट मिलने लगा है। संभव है कि Pixel 6, Pixel 7, Pixel 8 के लिए यह अपडेट उपलब्ध हो गया हो। फिलहाल टैबलेट के लिए यह फीचर लाइव नहीं हुआ है।

    Pixel 9 सीरीज को 7 साल तक मिलेगा अपडेट

    Google Pixel 9 लाइनअप गूगल की लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं। कंपनी ने इस सीरीज के चार फोन लॉन्च किए हैं, जिसमें फोल्ड स्मार्टफोन भी शामिल है। इस सीरीज के फोन - Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold हैं।

    यह भी पढ़ें: Apple कब लॉन्च करेगा पहला फोल्डेबल iPhone? सामने आई खास रिपोर्ट

    गूगल का कहना है कि इन चारों स्मार्टफोन के लिए सात साल के लिए अपग्रेड मिलेंगे। ये सभी स्मार्टफोन गूगल के इन-हाउस Tensor G4 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही चारों स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप दिया गया है।

    यह भी पढें: Redmi Note 14 5G भारत में 9 दिसंबर को होगा लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिलेगा शानदार कैमरा

    comedy show banner
    comedy show banner