Redmi Note 14 5G भारत में 9 दिसंबर को होगा लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिलेगा शानदार कैमरा
Redmi Note 14 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। शाओमी ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 9 दिसंबर को भारत में की जाएगी। इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस सेटअप में 50MP का एक कैमरा मिलेगा। इस फोन के साथ ही Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G की भी लॉन्चिंग की जाएगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने जानकारी दी है कि Redmi Note 14 5G को Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G के साथ 9 दिसंबर को देश में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की लॉन्चिंग के लिए Xiaomi India की वेबसाइट और Amazon India पर माइक्रोसाइट लाइव भी हो गई है। आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ होगा खास।
कैसा होगा Redmi Note 14 5G का डिजाइन?
नोट 14 5G में एक शानदार डिजाइन होगा जिसमें पीछे की तरफ घुमावदार और स्लीक बॉडी के साथ एक स्क्वरकल कैमरा सेटअप होगा। कैमरा सेटअप में तीन अलग-अलग कैमरा रिंग, एक एलईडी फ्लैशलाइट, एक 50MP कैमरा और OIS ब्रांडिंग होगी। Note 14 5G में OIS के लिए सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT 600 प्राइमरी रियर कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा।
Introducing the #RedmiNote14 5G with everything you love and more!
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) December 5, 2024
With every feature crafted to meet your needs, it’s designed to make your everyday effortless and extraordinary.
Launching on 9th December.
Get Note-ified: https://t.co/qRcj14nrJ1#SuperNote… pic.twitter.com/4Xsr2XvIeu
दावा किया गया है कि यह बिना किसी ब्लर के क्रिस्टल क्लियर डिटेल्स और शार्प इमेज के साथ शॉट्स कैप्चर करेगा। स्मार्टफोन कई AI फीचर्स और AiMi को भी सपोर्ट करेगा, जो ब्रांड का अपना इन-हाउस AI एक्सपर्ट है।
फोन के टॉप में 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर, सेकेंडरी स्पीकर और एक माइक्रोफोन शामिल होगा। डिस्प्ले में स्लिम बेज़ेल्स और सेंटर्ड पंच होल कटआउट होगा। कहा जा रहा है कि यह बेहतरीन पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। Note 14 5G डिवाइस को सिक्योर रखने के लिए सुपर प्राइवेसी फीचर के साथ आएगा।
Take the party underwater!
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) December 5, 2024
With an IP67 rating, the #XiaomiSoundOutdoorSpeaker can handle splashes, rain, and even a quick dip in the pool.
Know more: https://t.co/UPjVkMgjDr#BigSpeakerEnergy pic.twitter.com/JqZtkO7G7l
Xiaomi ने यह भी कंफर्म किया है कि वह भारत में Redmi Note 14 सीरीज के साथ Sound Outdoor स्पीकर भी लॉन्च करेगा। चूंकि लॉन्च में अब से कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए आने वाले लॉन्च के बारे में और जानकारी पाने के लिए इंतजार करना सबसे अच्छा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।