Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple कब लॉन्च करेगा पहला फोल्डेबल iPhone? सामने आई खास रिपोर्ट

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 02:06 PM (IST)

    Apple जल्द ही मार्केट में अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो 2026 तक फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री 30 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। इसमें एपल की बड़ी भागीदारी होगी। रिपोर्ट्स की माने तो Apple का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन 2026 के अंत तक लॉन्च हो सकता है। यह मॉडल फ्लिप स्टायल डिजाइन के साथ रिलीज होगा।

    Hero Image
    एपल फोल्डेबल आईफोन लॉन्च की कर रहा है तैयारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple को लेकर खबर है कि कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 2026 में अपना पहला फ्लिप आईफोन लॉन्च करेगी। एपल को लेकर यह जानकारी डिस्प्ले सप्लाई चेन कन्सल्टेन्ट (DSCC) के हवाले से सामने आई है, जिसका मानना है कि 2026 तक फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री में 30 प्रतिशत तक की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। ऐसे में एपल भी इस सेगमेंट में एंट्री कर सकता है। हालांकि, 2024 में इस सेगमेंट में 5 प्रतिशत की ही ग्रोथ देखने को मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोबल स्मार्टफोन इंडस्ट्री में Apple का दबदबा है। कंपनी ने अब तक फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री नहीं की है। ऐसे में सैमसंग इस सेग्मेंट फिलहाल लीड कर रहा है। कंपनी हर साल अपने दो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करता है। रूमर्स हैं कि एपल का पहला फोल्डेबल फोन इस सेगमेंट को तेजी दे सकता है और कंपनी इस ओर अपने कदम बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है।

    Apple फोल्डेबल मार्केट में कब करेगी एंट्री?

    रिपोर्ट्स की माने तो Apple का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन 2026 के अंत तक लॉन्च हो सकता है। यह मॉडल फ्लिप स्टायल डिजाइन के साथ रिलीज होगा। खबरों की माने तो एपल अपने फ्लिप आईफोन के साथ इस सेगमेंट में बड़ी लीड बना सकता है। एपल के पहले फोल्डेबल फोन को लेकर यहां तक कहा जा रहा है कि यह इस सेगमेंट में 30 प्रतिशत तक की ग्रोथ ला सकता है। इस सेगमेंट में यह ग्रोथ 2027 और 2028 में 20 प्रतिशत तक रह सकती है। साल 2026 में सैमसंग 8th Gen फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।

    एपल बदलेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट?

    Samsung पिछले कई सालों से फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में है। कंपनी कई मॉडल लॉन्च कर चुकी है। फोल्डेबल फोन में टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट में कमी और ज्यादा कीमत के चलते यूजर्स का इनमें फिलहाल इंटरेस्ट कम है। संभवत: एपल के मार्केट में उतराने के बाद स्थिति कुछ और हो। रिपोर्ट्स की माने तो एपल के फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले 7.9 और 8.3 इंच के बीच हो सकती है। यह बुक-स्टायल फोल्ड की बजाए क्लैमशेल डिजाइन होगा।

    किस कीमत में लॉन्च होगा Apple का फोल्डेबल फोन?

    Apple के फोल्डेबल फोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह प्रीमियम सेगमेंट में रिलीज होगा। कंपनी नई और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ इसे लॉन्च करेगी, जो हाई स्टेंडर्ड ऑफर करेगा। एपल के इस फोल्डेबल फोन की कीमत 1,000 डॉलर (करीब 85,000 रुपये) या इससे ज्यादा हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Apple iPhone 17 Pro में बड़े अपग्रेड की तैयारी, नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से बढ़ेगा बैटरी बैकअप