Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी सेल्फी से बनाएं क्रिसमस थीम वाले AI पोर्ट्रेट, बस कॉपी-पेस्ट कर दें ये प्रॉम्प्ट्स

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 08:30 AM (IST)

    आजकल सोशल मीडिया के पोस्ट के लिए AI का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आप अपने किसी पोस्ट के लिए क्रिसमस थीम वाले AI पोर्ट्रेट बनाने के बारे में सोच ...और पढ़ें

    Hero Image

    क्रिसमस थीम वाले AI पोट्रेट बनाने का तरीका यहां जानें। Photo- UnSplash.

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज क्रिसमस फेस्टिवल का दिन है। आज के दिन डेकोरेशन, लाइट्स और म्यूजिक के साथ, लोग फेस्टिव मूड में रहते हैं। इसे और भी मजेदार तरीके से सेलिब्रेट करने का एक और तरीका AI से बने क्रिसमस पोर्ट्रेट हैं। अगर आप सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे हैं और लोगों की क्रिसमस वाइब्स वाली फोटो देखकर खुद की फोटो भी पोस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपका काम AI कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नए इमेज मॉडल उपलब्ध होने के साथ, एक नॉर्मल सेल्फी को क्रिसमस-थीम वाले पोर्ट्रेट में बदलने के लिए एडिटिंग स्किल्स या फैंसी सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है। आपको बस एक अच्छी फोटो और सही प्रॉम्प्ट चाहिए। सोच रहे हैं कि अपनी सेल्फी को क्रिसमस AI पोर्ट्रेट में कैसे बदलें? आइए जानते हैं।

    अपनी सेल्फी को क्रिसमस AI पोर्ट्रेट में कैसे बदलें?

    स्टेप्स लगभग एक जैसे हैं, चाहे आप Google के Nano Banana Pro का इस्तेमाल करें या OpenAI के ChatGPT Images का।

    • अपनी पसंद का AI टूल ओपन करें।
    • जिस सेल्फी को आप बदलना चाहते हैं, उसे अपलोड करें।
    • आप जिस क्रिसमस स्टाइल को चाहते हैं, उसे बताने वाला एक प्रॉम्प्ट लिखें।
    • इमेज जेनरेट करें और जरूरत पड़ने पर उसे बेहतर बनाएं।

    यूज करें ये प्रॉम्प्ट:

    'Turn the selfie into a snowy Christmas portrait while preserving the person’s original facial features, skin texture, and identity exactly. Place them outdoors amid gentle snowfall, dressed in a winter coat and scarf. Add soft, festive lights in the background, with realistic snowflakes, cool winter tones balanced by warm lighting, and a cinematic Christmas mood.'

    'Transform the uploaded photo into a warm, elegant Christmas portrait. Keep the person’s real facial features, skin tone, and expression exactly the same. Add soft holiday lighting, subtle golden highlights, festive greenery, warm fairy lights, and classic red and green tones. Make it look realistic and timeless, not cartoonish.'

    आप ज्यादा सिनेमैटिक क्रिसमस फील के लिए बर्फबारी, स्कार्फ, कोट या आउटडोर लाइटिंग वाले विंटर-थीम वाले प्रॉम्प्ट भी आजमा सकते हैं।

    किस तरह की सेल्फी सबसे अच्छी काम करती हैं?

    सबसे अच्छे रिजल्ट्स के लिए, एक साफ, अच्छी रोशनी वाली सेल्फी का इस्तेमाल करें जिसमें आपका चेहरा पूरी तरह से दिख रहा हो। गहरी परछाइयों, धूप के चश्मे या फिल्टर से बचें। ओरिजिनल फोटो जितनी साफ होगी, AI के लिए आपके असली फीचर्स को बनाए रखना उतना ही आसान होगा।

    यह भी पढ़ें: 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ ये नया टैबलेट, मिलेगी Wi-Fi और सेलुलर दोनों कनेक्टिविटी