Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone Charging Mistakes: इन छोटी गलतियों की वजह से फोन होता है ब्लास्ट, जानें बचने के तरीके

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 09:32 PM (IST)

    Smartphone Charging Mistakes कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से हमारे स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी खराब हो जाती है। कई यूजर्स रात के समय अपने फोन को चार्जिंग पर लगाकर ऐसे ही छोड़ देते हैं। आज हम आपको उन छोटी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जो लोग अक्सर फोन चार्ज करते समय करते हैं।

    Hero Image
    इन छोटी गलतियों की वजह से फोन होता है ब्लास्ट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल स्मार्टफोन हमारी जीवन का काफी अहम हिस्सा बन गया है। मैसेज भेजने से लेकर ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग करने तक हम हर काम में स्मार्टफोन या कहें मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।

    कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से हमारे स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी खराब हो जाती है। आज हम आपको उन छोटी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जो लोग अक्सर फोन चार्ज करते समय करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन को रात भर चार्ज पर छोड़ना

    कई यूजर्स रात के समय अपने फोन को चार्जिंग पर लगाकर ऐसे ही छोड़ देते हैं। ऐसी गलती की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी खराब हो जाती है। ऐसा करने से फोन की बैटरी में ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप अभी तक ऐसा करते आ रहे हैं तो दुबारा ऐसी गलती न करें। फोन को रात में चार्ज पर न लगाएं।

    ये भी पढ़ें: Smartphone Overheating Tips: फोन की हीटिंग से हैं परेशान, आजमाएं ये 5 बेस्ट तरीके

    फास्ट चार्जिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल

    कई ऐसे यूजर्स होते हैं जिनका फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट तो नहीं करता है लेकिन वो कुछ थर्ड पार्टी ऐप को फोन में इन्स्टॉल कर लेते हैं। ये ऐप मोबाइल को फास्ट चार्ज नहीं करती हैं बल्कि फोन को और ज्यादा गर्म करती हैं। इसके अलावा ऐसी ऐप्स से डेटा लीक का खतरा भी बना रहता है। इसलिए गलती से भी इन थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल न करें।

    लोकल चार्जर के साथ चार्ज करना

    कई बार हम अपना चार्जर भूल जाते हैं या वो खराब हो जाते हैं तो हम लोकल मार्केट से लोकल चार्जर खरीद लाते हैं। ये चार्जर आपके फोन की बैटरी खराब कर देते हैं। अगर आप ओरिजिनल चार्जर की जगह लोकल चार्जर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप उसे फेक कर एक नया ओरिजिनल चार्जर खरीद कर लाएं। इससे आपके फोन की बैटरी खराब नहीं होगी।

    ये भी पढ़ें: Phone Safety Tips: अपने फोन को कैसे रखे सुरक्षित? ये 7 टिप्स करेंगे आपकी मदद

    फोन चार्ज करते समय कवर न हटाना

    कई लोग अपने फोन को मोबाइल कवर के साथ चार्ज करते हैं। लेकिन ये गलत आदत है और इससे फोन की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। इससे फोन की बैटरी पर दबाव पड़ता है और बैटरी फूल जाती है। ऐसे में आप फोन चार्जिंग करते समय उसका बैक कवर निकल दें। ऐसा करने से बैटरी की लाइफ बढ़ेगी और फोन सही से चलेगा।