Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Phone Safety Tips: अपने फोन को कैसे रखे सुरक्षित? ये 7 टिप्स करेंगे आपकी मदद

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Sep 2021 08:15 AM (IST)

    Phone Safety Tips हम लोग बहुत सारी गलतियां करते है जिससे हमारे स्मार्टफोन की सिक्योरिटी खत्म हो जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कैसे स्मार्टफोन सिक्योरिटी को दुरुस्त रखा जाए तो आइए जानते हैं कुछ आसान सेटिंग्स और टिप्स।

    Hero Image
    यह Phone Tips and Tricks की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क।  Phone Safety Tips:  स्मार्टफोन (Smartphone) का सिक्योर रहना कितना जरूरी है? यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हम अपनी सारी चीज़े चाहे वो पर्सनल हो या प्रोफेशनल सब कुछ अपने स्मार्टफोन में ही स्टोर रखते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन का सिक्योर रहना बहुत जरूरी है। हालांकि हम लोग बहुत सारी गलतियां करते है, जिससे हमारे स्मार्टफोन की सिक्योरिटी खत्म हो जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कैसे स्मार्टफोन सिक्योरिटी को दुरुस्त रखा जाए, तो आइए जानते हैं कुछ आसान सेटिंग्स और टिप्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tip No. 1

    अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड को सेव ना करे। ज्यादातर लोग पासवर्ड याद नहीं रखने के चक्कर में यह गलती करते है, तो यह ना करें, क्योंकि अगर आपका अकाउंट हैक होता है या फोन चोरी हो जाता है तो सारे पासवर्ड का एक्सेस किसी गलत इंसान को मिल जायेगा। अब समस्या यह आती है कि इतने सारे पासवर्ड्स याद कैसे रखे, तो इसके लिए पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें।

    Tip No. 2

    VPN का इस्तेमाल करे, अगर आप ios वाला सिक्योरिटी चाहिए। android में तो ऐसा तभी मुमकिन है जब आप vpn का इस्तेमाल करेंगे | सही VPN का इस्तेमाल करे इंटरनेट पर बहुत सारे आपको vpn देखने को मिल जाएंगे। लेकिन अच्छे vpn का इस्तेमाल करना जरूरी है क्योंकि गलत vpn से आपका स्मार्टफोन और भी ज्यादा हैक हो सकता है |

    Tip no. 3

    स्मार्टफोन को Root करना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि root करने से आपके फोन की सिक्योरिटी बहुत ही ज्यादा कमजोर हो जाती है और हैकर्स के लिए यह एक खुले दरवाज़े की तरह काम करेगी। बहुत सारे लोगों को लगता है कि root करने से फोन की बैटरी बढ़ जाती है लेकिन ऐसा नहीं है।

    Tip No. 4

    Third party Apps को अपने फोन में इंस्टॉल न करें। ऐसा करने से आपका स्मार्टफोन वायरस और malware फाइल्स को आपके स्मार्टफोन में एंट्री देता है। जिससे कि आपका फोन हैक हो सकता है। और स्लो भी होने की गुंजाइश रहती है। Apps सिर्फ गूगल स्टोर से ही डाउनलोड करें। और इंस्टॉल करने से पहले से उसका रिव्यू और रेटिंग भी चेक करें।

    Tip No. 5

    ये जो Allow वाली गलती हम करते हैं। इसे सुधारने की जरूरत है। हम कोई भी ऐप डाउनलोड करते हैं फिर permission के नाम पे वो ऐप्स हमसे सब कुछ allow करवा लेती है जिसकी उसको जरूरत भी नहीं होती है, तो ऐसे में allow करने से पहले यह देख लें कि क्या उस ऐप को उस permission की जरूरत है भी या नहीं ।

    Tip No. 6

    Backup करना जरूरी है लेकिन सही जगह करना जरूरी है। third party चाहे कोई भी हो गूगल स्टोर पर भी क्यों ना हो उस पर बैकअप नही करना है। बैकअप सिर्फ Google drive, Hard disk या local storage पर ही करें।

    Tip No. 7

    Open Source wifi पर कनेक्ट ना करे इससे आपका फोन आसानी से हैक हो सकता हैं | अगर wifi और bluetooth का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो तो इसको बांध करके रखें |