Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थर्ड पार्टी ऐप से रेलवे टिकट बुक करने से पहले रहें सावधान, चुकानी होगी ज्यादा कीमत

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 30 Aug 2018 07:34 AM (IST)

    भारतीय रेलवे के IRCTC ऐप या वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स या वेबसाइट से टिकट बुक करना आपके लिए मंहगा हो सकता है

    थर्ड पार्टी ऐप से रेलवे टिकट बुक करने से पहले रहें सावधान, चुकानी होगी ज्यादा कीमत

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय रेलवे के ऑफिशियल टिकट बुकिंग प्लेटफार्म या ऐप के जरिए भी टिकट को बुक किया जा सकता है। लेकिन, अगर आप इन थर्ड पार्टी ऐप्स या वेबसाइट से रेलवे का टिकट बुक करते हैं तो आपको IRCTC पर बुक करने वाले टिकट से ज्यादा पैसा चुकाना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए कि इन ऐप्स के जरिए टिकट बुक करने वाले यात्रियों से ये ऐप्स या वेबसाइट टिकट के वास्तविक किराए के अतिरिक्त चार्ज करते हैं। आइए, जानते हैं वो कौन से थर्ड पार्टी ऐप्स या वेबसाइट्स हैं जिनका इस्तेमाल टिकट बुकिंग के लिए करने पर आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से टिकट बुक करने पर देना होगा ज्यादा किराया

    अगर आप अपना रेलवे टिकट पेटीएम, मोबिक्विक, मेकमायट्रिप, यात्रा और क्लियरट्रिप जैसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से बुक करते हैं तो आपको ज्यादा चार्ज देना होगा। इन थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से टिकट बुक करने पर आपको रिजर्वेशन टिकट के वास्तविक किराए से 12 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं। इसके अलावा मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करके टिकट बुक करने पर भी 12 रुपये ज्यादा खर्च करना होता है।

    इसलिए लिया जाता है अतिरिक्त चार्ज

    किसी भी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से IRCTC वार्षिक रख-रखाव शुल्क वसूल करती है। इसके अलावा IRCTC, 5 रुपये डिस्प्ले विज्ञापनों के लिए और 15 रुपये कैशबैक आदि का शुल्क भी इन कंपनियों से वसूल करती है। इसके अलावा अगर इन ऐप या वेबसाइट पर किसी अन्य कंपनी का कोई भी उत्पाद बेचा जाता है तो उससे 25 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से वसूला जाता है। यही कारण है कि ये थर्ड पार्टी ऐप्स या वेबसाइट इन शुल्कों को यात्री के टिकट में जोड़ कर वसूल करती है। जिसकी वजह से इन ऐप्स या वेबसाइट्स से रेलवे टिकट बुक करना यात्रियों के लिए मंहगा पड़ता है। 

    यह भी पढ़ें:

    OnePlus 6T जल्द होगा लॉन्च, OnePlus 6 से इन मायनों में होगा अलग

    Airtel के यूजर्स भी ले सकेंगे Netflix का मजा, तीन महीने तक फ्री में मिलेगा सब्सक्रिप्शन

    BSNL ने भी जियो की तरह पेश किया मानसून ऑफर, इन प्लान्स में मिलेगा 2GB अतिरिक्त डाटा