BSNL ने भी जियो की तरह पेश किया मानसून ऑफर, इन प्लान्स में मिलेगा 2GB अतिरिक्त डाटा
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए रिलायंस जियो की तरह ही मानसून ऑफर को बढ़ा दिया है, अब यूजर्स को कुछ प्लान्स मेें प्रतिदिन 2जीबी अतिरिक्त डाटा का लाभ मिलेगा
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। BSNL ने रिलायंस जियो को चुनौती देने के लिए मानसून ऑफर पेश किया है। इस मानसून ऑफर के तहत BSNL के चुनिंदा प्लान्स में प्रतिदिन 2GB अतिरिक्त डाटा का लाभ दिया जाएगा। आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने भी अपने यूजर्स के लिए जुलाई में मॉनसून हंगामा ऑफर पेश किया था। BSNL के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 15 सितंबर से पहले 10 लोकप्रिय प्लान्स में से किसी एक का रिचार्ज कराना होगा।
इन प्लान्स के साथ मिलेगा ऑफर
BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड के इस ऑफर का लाभ 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये के प्लान्स के साथ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 187 रुपये, 333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ के रिचार्ज पर भी इस ऑफर का लाभ दिया जाएगा।
मानसून ऑफर की खास बातें
बीएसएनएल का यह मानसून ऑफर मूलरूप से पैन-इंडिया यूजर्स के लिए 60 दिनों के लिए पेश किया गया था। कंपनी ने इस ऑफर को अब 15 सितंबर तक बढ़ा दिया है। BSNL के इस ऑफर का लाभ कंपनी के मुख्य रिचार्ज पैक्स के साथ मिलेगा। जिन रिचार्ज पैक्स में यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डाटा का लाभ दिया जाता था, इस ऑफर के तहत यूजर्स को अब प्रतिदिन 3GB डाटा का लाभ दिया जाएगा। वहीं, 4GB वाले प्लान्स में यूजर्स को अब प्रतिदिन 6GB डाटा का लाभ दिया जाएगा। वहीं, BSNL ने बिना FUP लिमिट वाला एक प्लान STV399 लॉन्च किया है।
BSNL STV399 प्लान
इस प्लान के तहत 74 दिनों की वैधता दी जाएगी। इसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कंपनी रिंग बैक टोन भी ऑफर कर रही है। यह प्लान रोमिंग में भी काम करेगा। आपको बता दें कि अनलिमिटेड कॉलिंग के तहत यूजर्स मुंबई और दिल्ली में भी वॉयस कॉलिंग कर पाएंगे। इस प्लान में कॉलिंग, डाटा और एसएमएस के लिए कोई भी FUP लिमिट नहीं दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।