Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Camon 40 Series कब होगी भारत में लॉन्च, क्या होंगे फीचर्स; यहां जानें

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 08:00 PM (IST)

    Tecno Camon 40 series को ग्लोबल मार्केट में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के हैंडसेट्स पहले कई बार सर्टिफिकेशन साइट्स पर नजर आ चुके हैं। इस सीरीज के तहत Tecno Camon 40 a Camon 40 Pro 4G Camon 40 Pro 5G और Tecno Camon 40 Premier 5G वेरिएंट को पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Tecno Camon 40 Series को Tecno Camon 30 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Tecno Camon 40 series के जल्द ही चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश होने की उम्मीद है। इस लाइनअप के हैंडसेट्स पहले कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर दिखाई दे चुके हैं। सीरीज में बेस, प्रो और प्रीमियर वेरिएंट शामिल होने की उम्मीद है। कथित स्मार्टफोन्स के मेजर फीचर्स, कलर ऑप्शन्स और डिजाइन अब ऑनलाइन सामने आ गए हैं। इस सीरीज की संभावित लॉन्च डेट भी सामने आई है। ये नया लाइनअप Tecno Camon 30 लाइनअप का सक्सेसर हो सकता है, जिसे शुरू में MWC 2024 के दौरान पेश किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Camon 40 Series की डिटेल

    पैशनेटगीक्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक Tecno Camon 40 series को 4 मार्च, 2025 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश किया जाएगा। हैंडसेट्स को इस साल मई भारत में पेश किया जा सकता है। सीरीज में बेस Tecno Camon 40, Camon 40 Pro 4G, Camon 40 Pro 5G और एक Tecno Camon 40 Premier 5G वेरिएंट शामिल होने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन को एमरल्ड लेक ग्रीन और गैलेक्सी ब्लैक कलर्स में ऑफर किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैनिला और प्रो वर्जन थर्ड ग्लेशियर व्हाइट शेड में आएंगे, जबकि बेस Camon 40 मॉडल फोर्थ एमरल्ड ग्लो ग्रीन कलर में ऑफर होगा।

    रिपोर्ट के मुताबिक, Tecno Camon 40 के बेस और प्रो दोनों वर्जन में 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन होगी, जबकि प्रीमियर मॉडल 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। Tecno Camon 40 4G और Tecno Camon 40 Pro 4G हैंडसेट कथित तौर पर 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेंगे, जबकि 5G प्रो और प्रीमियर ऑप्शन 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे। वैनिला वर्जन में फ्लैट स्क्रीन होने की बात कही गई है, जबकि प्रो और प्रीमियर वर्जन में क्रमशः कर्व्ड और क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

    Tecno Camon 40 4G और Camon 40 Pro 4G के MediaTek Helio G100 Ultimate प्रोसेसर पर चलने की उम्मीद है, जो 8GB रैम के साथ पेयर हो सकते हैं हैं। इनमें एडिशनल 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल सकता है। वहीं, Tecno Camon 40 Pro 5G और Camon 40 Premier 5G में क्रमशः 12GB रैम ऑफर करने और MediaTek Dimensity 7300 Ultimate और Dimensity 8350 Ultimate AI प्रोसेसर का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। ये 12GB तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन को भी सपोर्ट कर सकते हैं। सभी चार हैंडसेट्स के 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।

    कैसा होगा कैमरा?

    Tecno Camon 40 Pro हैंडसेट के साथ-साथ बेस Camon 40 मॉडल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 1/1.56-इंच 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड-एंगल शूटर होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, Tecno Camon 40 Premier 5G में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड-एंगल कैमरा और उसी मेन सेंसर के साथ 3x जूम सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है। सभी वेरिएंट में डुअल फ्लैश सपोर्ट करने की संभावना है। बेस मॉडल में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होने का दावा किया गया है, जबकि प्रो और प्रीमियर वर्जन में 50-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे होने की बात कही गई है।

    Tecno Camon 40 Premier 5G में 5,100mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। जबकि बेस और प्रो वर्जन में 5,200mAh की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है। सभी हैंडसेट्स के 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने की भी जानकारी है।

    यह भी पढ़ें: AI Summit: एआई से नौकरियां खत्म होंगी या नहीं; PM Modi ने दिया ये जवाब