नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tech News Roundup: दिनभर में टेक की बहुत-सी खबरें आती हैं। ऐसे में हर खबर पर नजर बनाए रखना थोड़ा मुश्किल काम होता है। अगर आपसे भी टेक की खबरें मिस हो जाती हैं तो अब इसके लिए परेशान नहीं होना होगा। आपके लिए दिनभर की बड़ी टेक खबरों को समटते हुए टेक न्यूज राउंडअप लेकर आए हैं। यहां आप एक क्लिक में बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं-

Instagram और Facebook पर भी ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे

Meta अपने यूजर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन का विकल्प पेश कर रहा है, जिसके बाद कंपनी वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए पैसे चार्ज करेगी। फिलहाल, ये फीचर अभी यूएस में शुरू हुआ है। इसके लिए यूजर्स को 11.99 डॉलर रुपये देने होंगे। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

Realme 10 को मिलना शुरू हुआ नया OTA अपडेट

सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने मार्च महीने के लिए रियलमी 10 के यूजर्स के लिए नया ओटीए चेंजलॉग अपडेट जारी किया है। नया अपडेट बेहतरीन नेटवर्क कनेक्टिविटी सिस्टम स्टेबिल्टी के साथ आता है। अपडेट के बाद स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक कैमरे को पहले से ज्यादा बेहतर कर दिया गया है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

Google Pixel 8 Pro लीक हुई इमेज

टिपस्टर OnLeaks और स्मार्टप्राइस ने आगामी Pixel 8 Pro के फर्स्ट लुक को शेयर किया है। बता दें Google का एनुअल डेवलपर सम्मेलन I/O 2023 10 मई, 2023 के लिए निर्धारित है। इवेंट में कंपनी पिक्सेल 8 और पिक्सेल 8 प्रो सहित पिक्सेल के कई प्रोडक्ट रिवील करने वाली है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

20 मार्च से पहले बदलना होगा ट्विटर की ये सेटिंग

एलन मस्क के स्वामित्व वाले Twitter ने घोषणा की है कि SMS-आधारित 2FA को एक्सेस करने के लिए यूजर को ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) लेनी होगी, जिसकी कीमत प्रति माह 8 डॉलर है। जिन यूजर के पास पहले से ही 2FA फीचर है, उनके पास SMS-आधारित 2FA फीचर का इस्तेमाल करने के लिए या तो Twitter Blue की सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ेगी या इस फीचर को बंद करना पड़ेगा। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

वायरल इमेज या वीडियो को हटाने का तरीका

इंटरनेट पर रिवेंज पोर्न (Revange Porn) की कहानियां छाई हुई हैं। अगर किसी कारणवश किसी का फोटो या वीडियो वायरल हो जाता है, तब उस व्यक्ति को क्या करना चाहिए?

 

इस आर्टिकल में हमने पूरा स्टेप बताया है कि आप कैसे अपनी वायरल इमेज और वीडियो को हटा सकते हैं। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

Edited By: Anand Pandey