Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है रिवेंज पॉर्न, ऐसे हटा सकते हैं इंटरनेट और सोशल मीडिया से वायरल इमेज-वीडियो

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 02:41 PM (IST)

    Revenge Porn आइए जानते हैं कि अगर किसी कारणवश किसी का प्राइवेट फोटो वीडियो वायरल हो जाता है तब उस व्यक्ति को क्या करना चाहिए। इसके साथ आसान भाषा में समझायेंगे की क्या होता है रिवेंज पॉर्न? (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    What is revenge porn how to stop a viral photo or video on social media

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वायरल फोटो और वीडियो की बात करें तो कुछ लोगों ने इसे ब्लैकमेलिंग का जरिया बना लिया है। वे पीड़ितों के न्यूड फोटो और वीडियो पब्लिक करने के नाम पर लोगों पर दबाव बनाते हैं और उनसे पैसे की मांग करते हैं। इंटरनेट पर रिवेंज पोर्न (Revange Porn) की कहानियां छाई हुई हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर किसी कारणवश किसी का फोटो या वीडियो वायरल हो जाता है, तब उस व्यक्ति को क्या करना चाहिए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए रिवेंज पॉर्न क्या है?

    किसी व्यक्ति को परेशान करने के लक्ष्य के साथ उसकी सहमति के बिना उसके स्पष्ट तस्वीरें या वीडियो शेयर रिवेंज पॉर्न कहलाता है। रिवेंज पॉर्न का आईडिया नया नहीं है। लगभग 3,000 ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो पीड़ित के परमिशन के बिना उनकी तस्वीरों को अपनी साइट पर पब्लिक करती हैं। जो लोग इन वेबसाइटों पर बार-बार आते हैं, वो उस पीड़ित के बारे में अपमानजनक या आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट करते हैं।

    इन मामलों में कर सकते हैं शिकायत

    - व्यक्तिगत आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर।

    - व्यक्तिगत विवादित बयान और बातचीत करने पर।

    - सोशल साइट पर फेक आईडी बनाकर वीडियो वायरल करने पर।

    - सोशल मीडिया साइट पर न्यूड फोटो और वीडियो वायरल होने पर।

    - फेसबुक और यू ट्यूब पर चलने वाले आपत्तिजनक वायरल वीडियो पर।

    ये हैं शिकायत के तरीकेः

    वायरल इमेज या वीडियो का रखें सबूत: सबूत के तौर पर आप सबसे पहले उस वायरल फोटो-वीडियो का  स्क्रीनशॉट और लिंक रख लें। उन सभी वेबसाइट्स के स्क्रीनशॉट लें और उन पेजों के लिंक लें जहां आपकी तस्वीरें दिखाई देती हैं।

    सोशल मीडिया पर इमेज और वीडियो की रिपोर्ट करें: वीचैट, टेलीग्राम और वॉट्सऐप जैसे चैट ऐप्स के साथ-साथ YouTube, टिकटॉक, पॉर्नहब जैसी वेबसाइट पर अगर आपका वीडियो है, तो उस वीडियो को रिपोर्ट करें।

    वेबसाइटों को DMCA नोटिस भेजें: डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (DMCA) नोटिस (पीडीएफ) आपकी तस्वीरों को होस्ट या लिंक करने वाले व्यक्ति या कंपनी को बताता है, कि तस्वीरें कॉपीराइट का उल्लंघन करती हैं और उन्हें हटा दिया जाना चाहिए। 

    पुलिस स्टेशन में करें रिपोर्ट: अगर आपका कोई प्राइवेट वीडियो या इमेज वायरल हो गया है, तो आप सबसे पहले अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएं। आप पुलिस को यह भी बताएं कि क्या तस्वीरों में आप नाबालिग थे या यदि अपराधी ने आपकी जानकारी के बिना आपकी तस्वीर खींची थी।

    FTC में शिकायत करें दर्ज: यदि किसी वेबसाइट ने आपकी सहमति के बिना आपकी तस्वीर पोस्ट की है और इसे हटाने से मना कर दिया है, तो आपको FTC में शिकायत दर्ज करनी चाहिए। FTC उन संस्थाओं पर मुकदमा कर सकता है जो अनुपालन करने से इनकार करती हैं।

    टेक इट डाउन टूल का करें इस्तेमाल: नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन द्वारा संचालित, टेक इट डाउन टूल आपको गुमनाम रूप से (और बिना किसी इमेज को अपलोड किए) उस इमेज या वीडियो का डिजिटल फिंगरप्रिंट बनाने देता है जिसे आप फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम, यूबो, पॉर्नहब और ओनलीफैंस से हटवा सकते हैं।

    comedy show banner