Move to Jagran APP

Google Pixel 8 Pro की पहली झलक आई सामने, जानें लॉन्च डेट और कीमत

Google Pixel 8 Pro renders leak Google Pixel 8 2023 के लिए कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन लाइनअप में एंट्री-लेवल फ्लैगशिप होगा और मई 2023 में इसका रिवील होने की उम्मीद है। टिपस्टर OnLeaks और स्मार्टप्राइस ने आगामी Pixel 8 Pro के फर्स्ट लुक को शेयर किया है। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Sat, 18 Mar 2023 07:48 PM (IST)Updated: Sat, 18 Mar 2023 07:48 PM (IST)
Google Pixel 8 Pro की पहली झलक आई सामने, जानें लॉन्च डेट और कीमत
Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro renders leak Know Details

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google का एनुअल डेवलपर सम्मेलन, I/O 2023 10 मई, 2023 के लिए निर्धारित है। इवेंट में कंपनी पिक्सेल 8 और पिक्सेल 8 प्रो सहित पिक्सेल के कई प्रोडक्ट रिवील कर सकती है। बता दें, कंपनी फोन लॉन्च नहीं करेगी, बल्कि इसे केवल शोकेस करेगी, जैसा कि उसने Pixel 7 सीरीज के साथ किया था।

loksabha election banner

कुछ रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि Google ऑफिशियल तौर पर साल के दूसरे भाग में डिवाइस लॉन्च करेगा। Google इवेंट से लगभग दो महीने पहले, लीकस्टर्स ने फोन के पहले लुक का खुलासा किया। एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, Smart prix ने OnLeaks के साथ मिलकर Google Pixel 8 Pro का फर्स्ट लुक रिवील किया है।

Google Pixel 8 Pro की पहली झलक

डिजाइन:

शेयर किए गए रेंडर के मुताबिक, पिक्सल 8 प्रो पूरी तरह से अलग डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। डिस्प्ले पर ओवल आकार का कटआउट है, जो अब तीन कैमरा सेंसर के साथ दिखाई दे रहा है। जबकि कैमरा फ्लैश के नीचे एक सेंसर दिखाई दे रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स:

फोन के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलेगा, और टॉप पर क्या होगा इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है। डिवाइस के राइट तरफ, पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मौजूद हैं, जबकि लेफ्ट ओर एक सिम ट्रे है जो नैनो सिम कार्ड के साथ सपोर्ट करेगा। बैक पैनल पर Google लोगो दिखाई दे रहा है।

डिस्प्ले:

पिक्सल 8 प्रो में सेंटर्ड पंच-होल सेल्फी कैमरा और फ्लैट पैनल के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। रिपोर्ट की मानें तो, डिवाइस का माप 162.6×76.5×8.7 मिमी है, जिसमें कैमरा बम्प शामिल होने पर लगभग 12 मिमी की मोटाई है।

चिपसेट:

Pixel 8 सीरीज Google Tensor G3 चिपसेट से लैस होगी।

कैमरा:

फ्लैगशिप मॉडल में staggered HDR टेक्नोलॉजी का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा (मेन+अल्ट्रा वाइड+टेलीफोटो) को सपोर्ट करेगा। यह एक साथ कई एक्सपोजर को कैप्चर करने में सक्षम बनाती है। इससे वीडियो क्वॉलिटी अच्छी आती है।

नोट: ऊपर बताए गए किसी भी डिटेल की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। फोन के ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जानने के लिए आपको गूगल के इवेंट का इंतजार करना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.