Move to Jagran APP

ऑफिशियल लॉन्च से पहले Google Pixel Fold और Pixel 7a की कीमत लीक, देखें डिटेल

Google Pixel Fold and Pixel 7a Price Leaked गूगल के ऑफिशियल लॉन्च से पहले Google Pixel Fold और Pixel 7a की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। Google Pixel Fold की कीमत लगभग 1.23 लाख रुपये के आस-पास हो सकती ही। (फाइल फोटो जागरण )

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Fri, 17 Mar 2023 09:00 PM (IST)Updated: Fri, 17 Mar 2023 09:00 PM (IST)
ऑफिशियल लॉन्च से पहले Google Pixel Fold और Pixel 7a की कीमत लीक, देखें डिटेल
Pixel Fold and Pixel 7a Price Leaked Before Official Launch

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Pixel 7a और Pixel Fold के 10 मई को होने वाले Google I/O 2023 इवेंट में डेब्यू करने की उम्मीद है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले Google Pixel Fold और Pixel 7a की कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गई है। बता दें Pixel Fold कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा।

loksabha election banner

दूसरी ओर, Pixel 7a स्मार्टफोन Pixel 6a का सक्सेजर वेरिएंट होगा। Pixel Fold का डिजाइन OPPO Find N2 के जैसा होगा। यह बाजार में मौजूद अन्य फोल्डेबल्स समर्टफोन को कड़ी टक्कर देगा। आइए जानते हैं Google Pixel Fold और Pixel 7a की लीक हुई डिटेल्स पर।

Google Pixel Fold और Pixel 7a की कीमत

जाने-माने टिप्सटर (टेक जानकार) योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने ट्विटर पर Google Pixel Fold और Pixel 7a की कीमत की जानकारी लीक कर दी है। लीक के अनुसार, Google Pixel Fold फोन की कीमत $1300 और $1500 (लगभग 1,07,400 रुपये से 123,935 रुपये) के बीच होगी।

Pixel 7a की कीमत लगभग $450 से $500 (लगभग 32,000 रुपये से 40,000 रुपये) बताई जा रही है। Pixel Fold और Pixel 7a दोनों के 13 मई को Google के I/O 2023 इवेंट के दौरान डेब्यू करने की उम्मीद है। हालांकि, इस पर Google की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Google Pixel Fold और Pixel 7a की स्पेसिफिकेशन्स

लीक हुई डिटेल की मानें तो Google Pixel Fold को कार्बन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा और इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। Google Pixel 7a आर्कटिक ब्लू, कार्बन, कॉटन और जेड कलर वेरिएंट में आ सकता है, जिसमें 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

पिछली गीकबेंच लिस्टिंग ने पिक्सल फोल्ड में 12GB रैम और Android 13 का दावा किया था। Google Pixel Fold को 2.85GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है। अपकमिंग Pixel 7a स्मार्टफोन में Tensor G2 चिपसेट के साथ LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.