Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुकसान कम करने की कवायत और भविष्य में मंदी की आहट, जूम ने किया 1300 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 09:48 AM (IST)

    पिछले दिनों डेल का नाम कर्मचारियों की छंटनी को लेकर सामने आया वहीं अब नया नाम वीडियो कॉलिंग कंपनी जूम का सामने आया है। कंपनी ने ऐलान किया है मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Tech company Zoom also announced layoff, Pic courtesy- jagran file

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भविष्य में मंदी की आशंका को देखते हुए बड़ी टेक कंपनियां अपनी कमर कसती नजर आ रही हैं। हर दिन किसी ना किसी बड़ी टेक कंपनी का नाम कर्मचारियों की छंटनी को लेकर सामने आ रहा है। पिछले दिनों टेक कंपनी डेल ने कर्मचारियों को निकाले जाने का ऐलान किया था तो अब अमेरिकन वीडियो कॉलिंग टेक कंपनी ज़ूम (Zoom Video Communications) की ओर से भी ले-ऑफ की खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 प्रतिशत ग्लोबल वर्कफोर्स का हिस्सा होगा प्रभावित

    ज़ूम (Zoom Video Communications) के नए फैसले के बाद कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स का कुल 15 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित होगा। कंपनी में ले-ऑफ के तहत 1300 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी।

    दरअसल बीते मंगलवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक युआन ने एक ब्लॉक पोस्ट के जरिए कहा कि वह कंपनी के लिए जवाबदेह हैं, इसलिए समय की जरूरत को देखते हुए ना सिर्फ अपनी सैलरी का 98 फीसदी हिस्सा कम कर देंगे बल्कि अपना बोनस भी नहीं लेंगे।

    उन्होंने कहा कि बीते सोमवार को कंपनी के शेयर 12 महीनों में सबसे ज्यादा 47 फीसदी तक गिर गए।

    महामारी के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में नहीं हो रही डबल डिजिट में बढ़ोतरी

    एरिक युआन ने कहा कि महामारी के दौरान कंपनी ने लाखों नए यूजर्स जोड़े इसके बावजूद भी कंपनी की ग्रोथ धीमी बनी हुई है। अनेक प्रयासों के बावजूद भी कंपनी बीते दो क्वार्टर में अच्छा रेवेन्यू नहीं जनरेट कर सकी। इतना ही नहीं विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा तिमाही में भी बिक्री में गिरावट रहेगी।

    जानकारी हो कि महामारी की आशंका को देखते हुए लंबे समय से टेक कंपनियों में ले- ऑफ का ऐलान किया जा रहा है। यह प्रक्रिया बीते साल के आखिरी महीनों से ही शुरू हो चुकी थी। कर्मचारियों की छंटनी को लेकर सबसे पहला नाम टेक कंपनी ट्विटर का सामने आया था।

    इसके बाद अमेजन, गूगल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के नाम कर्मचारियों की छंटनी के लिए सामने आया।

    ये भी पढ़ेंः Google का चैटबॉट Bard किन मायनों में है खास, ChatGPT से कैसे है अलग?

    WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब Status हुआ और भी मजेदार, किए गए कुछ खास बदलाव