नुकसान कम करने की कवायत और भविष्य में मंदी की आहट, जूम ने किया 1300 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान
पिछले दिनों डेल का नाम कर्मचारियों की छंटनी को लेकर सामने आया वहीं अब नया नाम वीडियो कॉलिंग कंपनी जूम का सामने आया है। कंपनी ने ऐलान किया है मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। (फोटो- जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भविष्य में मंदी की आशंका को देखते हुए बड़ी टेक कंपनियां अपनी कमर कसती नजर आ रही हैं। हर दिन किसी ना किसी बड़ी टेक कंपनी का नाम कर्मचारियों की छंटनी को लेकर सामने आ रहा है। पिछले दिनों टेक कंपनी डेल ने कर्मचारियों को निकाले जाने का ऐलान किया था तो अब अमेरिकन वीडियो कॉलिंग टेक कंपनी ज़ूम (Zoom Video Communications) की ओर से भी ले-ऑफ की खबर सामने आई है।
15 प्रतिशत ग्लोबल वर्कफोर्स का हिस्सा होगा प्रभावित
ज़ूम (Zoom Video Communications) के नए फैसले के बाद कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स का कुल 15 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित होगा। कंपनी में ले-ऑफ के तहत 1300 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी।
दरअसल बीते मंगलवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक युआन ने एक ब्लॉक पोस्ट के जरिए कहा कि वह कंपनी के लिए जवाबदेह हैं, इसलिए समय की जरूरत को देखते हुए ना सिर्फ अपनी सैलरी का 98 फीसदी हिस्सा कम कर देंगे बल्कि अपना बोनस भी नहीं लेंगे।
उन्होंने कहा कि बीते सोमवार को कंपनी के शेयर 12 महीनों में सबसे ज्यादा 47 फीसदी तक गिर गए।
महामारी के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में नहीं हो रही डबल डिजिट में बढ़ोतरी
एरिक युआन ने कहा कि महामारी के दौरान कंपनी ने लाखों नए यूजर्स जोड़े इसके बावजूद भी कंपनी की ग्रोथ धीमी बनी हुई है। अनेक प्रयासों के बावजूद भी कंपनी बीते दो क्वार्टर में अच्छा रेवेन्यू नहीं जनरेट कर सकी। इतना ही नहीं विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा तिमाही में भी बिक्री में गिरावट रहेगी।
जानकारी हो कि महामारी की आशंका को देखते हुए लंबे समय से टेक कंपनियों में ले- ऑफ का ऐलान किया जा रहा है। यह प्रक्रिया बीते साल के आखिरी महीनों से ही शुरू हो चुकी थी। कर्मचारियों की छंटनी को लेकर सबसे पहला नाम टेक कंपनी ट्विटर का सामने आया था।
इसके बाद अमेजन, गूगल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के नाम कर्मचारियों की छंटनी के लिए सामने आया।
ये भी पढ़ेंः Google का चैटबॉट Bard किन मायनों में है खास, ChatGPT से कैसे है अलग?
WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब Status हुआ और भी मजेदार, किए गए कुछ खास बदलाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।