Tata Sky ने मल्टीपल टीवी कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को दी राहत, जारी किए नए प्राइस लिस्ट
नए प्राइस लिस्ट के मुताबिक मल्टीपल कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को चैनल्स के चुनाव के लिए कम पैसे देने होंगे
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। डीटीएस सर्विस प्रदाता कंपनी Tata Sky ने TRAI के नए डीटीएस और केबल टीवी नियम के लागू होने के बाद, मल्टीपल कनेक्शन लेने वाले यूजर्स के लिए नया प्राइस लिस्ट जारी किया है। नए प्राइस लिस्ट के मुताबिक मल्टीपल कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को चैनल्स के चुनाव के लिए कम पैसे देने होंगे। आपको बता दें कि पहले ही Videocon D2h और Airtel डिजिटल टीवी ने मल्टीपल कनेक्शन लेने वाले यूजर्स के लिए सस्ते प्लान्स लॉन्च किए थे। Videocon D2h यूजर्स से फ्लैट 50 रुपये चार्ज कर रहा है जबकि Airtel डिजिटल टीवी यूजर्स को मल्टीपल चैनल के कनेक्शन के लिए 80 रुपये का चार्ज किया जा रहा है।
Tata Sky के मल्टीपल टीवी कनेक्शन पैक्स
- Tata Sky पहले यूजर्स से 200 रुपये अलग से चार्ज करता था। किसी यूजर्स का प्राइमरी प्लान अगर 100 रुपये तक का है तो Tata Sky सेकंडरी कनेक्शन के लिए 150 रुपये चार्ज करेगा।
- वहीं, अगर आपका प्राइमरी कनेक्शन चार्ज 101 रुपये से 200 रुपये के बीच है तो आपको सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 200 रुपये का चार्ज देना होगा।
- 201 रुपये से 300 रुपये के प्राइमरी कनेक्शन वाले यूजर्स को अब 250 रुपये सेकेंडरी कनेक्शन के लिए भुगतान करना होगा।
- 301 रुपये से 400 रुपये के प्राइमरी कनेक्शन वाले यूजर्स को सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा।
- 401 रुपये से 500 रुपये के प्राइमरी कनेक्शन वाले यूजर्स को सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 400 रुपये का भुगतान करना होगा।
- 501 से 625 रुपये के प्राइमरी कनेक्शन वाले यूजर्स को अब सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
- 626 रुपये से 750 रुपये के प्राइमरी कनेक्शन वाले यूजर्स को सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा।
- 750 रुपये से ज्यादा के प्राइमरी कनेक्शन वाले यूजर्स को सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 700 रुपये का भुगतान करना होगा।
- इन सभी पैक्स के साथ आपको GST का भुगतान अलग से करना होगा।
यह भी पढ़ें:
BSNL ने रु 349 का प्रीपेड प्लान किया Revise, 3.2GB डाटा प्रतिदिन समेत 64 दिन की वैधता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।