Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 135 रुपये से शुरु करें बिजनेस, ऐसे चढ़े सफलता की सीढ़ियां

    जरा बताइए तो दुनिया का सबसे अमीर इंसान कौन है। जी हां, बिल गेट्स, क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कैसे अपने सफर की शुरुआत की थी

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 30 Jul 2016 02:00 PM (IST)

    जरा बताइए तो दुनिया का सबसे अमीर इंसान कौन है। जी हां, बिल गेट्स, क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कैसे अपने सफर की शुरुआत की थी। नहीं, तो चलिए हम बताते हैं। बिल गेट्स ने सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए मात्र 2 डॉलर यानि 135 रुपये से शुरुआत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या था बिल गेट्स का पहला काम?

    उन्होंने 2 डॉलर से एक पोल्ट्री फार्म खोला था। बिल गेट्स के एक ब्लॉग में ये बताया गया है कि उन्होंने इतने कम पैसों में बिजनेस क्यों किया था।

    क्या था बिल गेट्स का प्लान?

    बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग ने बताया था कि कई लोगों से बात करने के बाद उन्होंने प्लान किया कि उन्हें यही बिजनेस करना है क्योंकि 10 मुर्गियों से 40 मुर्गियां महज 3 महीने में बनाई जा सकती है। जिन्हें अगर 5 डॉलर प्रति मुर्गी पर बेचा जाता है तो साल के आखिरी तक उनकी कमाई 1000 डॉलर हो सकती है यानि करीब 67149 रुपये जो कि किसी भी साधारण बिजनेस से नहीं मिल सकती। इसके अलावा सभी बिजनेस में लागत काफी लगती है।

    आपको बता दें कि साल 1999 में बिल गेट्स ने टेक्नोलॉजी को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की थीं जो सच होती दिखाई दी हैं।

    1- बिल गेट्स ने कहा था कि भविष्य में लोगों के पास एक ऐसा डिवाइस होगा जो उन्हें एक-दूसरे से कनेक्टेड रखेगा।

    जाहिर है कि ये काम आज स्मार्टफोन कर रहा है।

    2- बिल गेट्स ने कहा था कि भविष्य में लोग इंटरनेट के माध्यम से बिल पेमेंट और डॉक्टरों से हेल्थ केयर की सलाह ले पाएंगे।

    आज ZocDoc जैसी साइट्स से हेल्थ केयर की टिप्स लेना आसान हो गया है यही नहीं, Paypal जैसे साइट्स से पेमेंट भी की जा सकती है।

    3- इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वीडियो के जरिए लोग अपने घर की निगरानी भी कर पाएंगे।

    आज Dropcam जैसी कई कंपनियों ने CCTV कैमरा का निर्माण किया है जिससे 24 घंटे लोग अपने घर पर नजर रख सकते हैं।

    4- ऑनलाइन जॉब ढूंढने की भविष्यवाणी भी बिल गेट्स ने की थी।

    आज उनकी ये भविष्यवाणी भी सिद्ध हो चुकी है naukri.com, monster.com जैसी साइट्स लोगों को नौकरी ढूंढने में मदद करती हैं।

    5- बिल गेट्स की एक और भविष्यवाणी के मुताबिक कई ऐसे सॉफ्टवेयर बनाएं जाएंगे जिन्हें आपकी छुट्टियों के बारे में सारी जानकारी होंगी।

    आज के समय में Expedia और Kayak जैसी कई ट्रैवल साइट हैं जो टिकट बुकिंग आदि की डीटेल के आधार पर नई डील्स की जानकारी प्रदान करता है।

    यह भी पढ़े:

    खुशखबरी! वनप्लस 2 पर मिल रहा है 6900 रुपये का भारी भरकम डिस्काउंट

    अब अमेजन प्राइम के साथ उठाएं किसी भी ऑर्डर पर फ्री और फास्ट डिलीवरी का मजा

    जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में कदम रखेगा वनप्लस 3 का सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट