जल्द आएगा Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, यूजर्स को मिलेगी फास्ट और इम्प्रूव परफॉरमेंस
Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट एक नए जीपीयू Adreno 750 के साथ आएगा। बात दें प्रोसेसर में पांच परफॉरमेंस कोर और दो छोटे एफिसिएंसी कोर होंगे। आइये डिटेल से जानते हैं इस प्रोसेसर के बारे में की ये कितना पॉवरफुल होगा। (फोटो जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्वालकॉम अपने अगले-जेन फ्लैगशिप चिपसेट की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें, इस साल क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पेश किया था, जो 2022 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को पॉवर देता है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के मुकाबले स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट ज्यादा फास्ट और इम्प्रूव परफॉरमेंस के साथ आता है।
हालिया लीक के अनुसार, क्वालकॉम का नया चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 बहुत जल्द पेश किया जा सकता है। आइये डिटेल से जानते हैं ये नया चिपसेट किन खास फीचर के साथ आएगा और कितना पॉवरफुल होगा।
.jpg)
Snapdragon 8 Gen 3 बहुत जल्द होगा पेश
एक लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चलता है कि क्वालकॉम की अगली स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिपसेट में क्लॉक स्पीड के साथ एक नया सीपीयू आर्किटेक्चर होगा। टिपस्टर के अनुसार, मॉडल नंबर SM8650 वाले स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 में 3.7GHz पर क्लॉक्ड Cortex-X4 प्राइम CPU कोर होगा। प्रोसेसर में पांच परफॉरमेंस कोर और दो छोटे एफिसिएंसी कोर होंगे।
Adreno 750 जीपीयू के साथ आएगा Snapdragon 8 Gen 3
इसके अलावा, चिपसेट एक नए जीपीयू के साथ आएगा, जिसे Adreno 750 कहा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि क्वालकॉम अगली पीढ़ी के स्नैपड्रैगन 8 जेन सीरीज के चिपसेट बनाने के लिए TSMC के साथ अपनी साझेदारी जारी रखेगी। रिपोर्ट की माने तो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 नए N4P नोड पर आधारित होगा, जो N4 नोड के समान 4nm प्रक्रिया है, लेकिन पिछले 4nm प्रोसेस नोड की तुलना में बेहतर परफॉरमेंस देता है।
कब आएगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
टिपस्टर Kuba Wojciechowski ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के लिए 2+3+3+1 कोर कॉन्फ़िगरेशन का सुझाव दिया था। अफवाहें थीं कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 में 1 गोल्ड+ कोर, 3 गोल्ड कोर, 2 टाइटेनियम कोर और 2 सिल्वर कोर होंगे। जबकि यह हाल की अफवाहों के मुताबिक अपकमिंग प्रोसेसर में Adreno 750 GPU होगा। स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के इस साल के अंत में, अक्टूबर में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन शिखर सम्मेलन में शुरू होने की उम्मीद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।