Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    85.5 प्रतिशत भारतीय परिवारों के पास कम से कम एक स्मार्टफोन, इंटरनेट की पहुंच भी बढ़ी

    Updated: Fri, 30 May 2025 08:27 AM (IST)

    सांख्यिकीय मंत्रालय के सर्वे के अनुसार भारत में 85.5% परिवारों के पास कम से कम एक स्मार्टफोन है। ग्रामीण क्षेत्रों में 15-29 आयु वर्ग के लगभग 96.8% लोगों ने पिछले तीन महीनों में मोबाइल फोन का उपयोग किया। शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा 97.6% है। लगभग 86.3% घरों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है और 99.5% युवा ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन करने में सक्षम हैं।

    Hero Image
    भारत में 85% से अधिक परिवारों के पास स्मार्टफोन (Photo - Unsplash)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। देश में 85.5 प्रतिशत परिवारों के पास कम से कम एक स्मार्टफोन है। सांख्यिकीय मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में 15-29 आयु वर्ग के लगभग 96.8 प्रतिशत लोगों ने पिछले तीन महीनों के दौरान व्यक्तिगत काल करने और इंटरनेट का उपयोग करने के लिए कम से कम एक बार मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है। शहरी क्षेत्रों में मोबाइल फोन का उपयोग 97.6 प्रतिशत होने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    86 प्रतिशत से ज्यादा घरों में है इंटरनेट

    सर्वे के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में 15-29 वर्ष की आयु के लगभग 95.5 प्रतिशत लोगों के पास स्मार्टफोन है। शहरी क्षेत्रों में समान आयु वर्ग के लगभग 97.6 प्रतिशत लोगों के पास स्मार्टफोन हैं।

    सर्वे में 15-29 वर्ष की आयु के 99.5 प्रतिशत लोगों ने यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन करने की क्षमता होने जानकारी दी है। सर्वे में बताया गया है कि देश में लगभग 86.3 प्रतिशत घरों में घर के परिसर में इंटरनेट की सुविधा है।

    करीब 97.1 प्रतिशत व्यक्तियों ने सर्वे की तिथि से पिछले तीन महीनों के दौरान मोबाइल फोन (स्मार्टफोन सहित) का उपयोग करने की जानकारी दी है। वहीं, 85.1 प्रतिशत व्यक्तियों ने इस दौरान मोबाइल या कंप्यूटर जैसे उपकरणों का उपयोग करके ''संदेश (ई-मेल, संदेश सेवा, एसएमएस) भेजने'' की जानकारी दी।

    यह सर्वे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ गांवों को छोड़कर पूरे देश में किया गया है। सर्वे में कुल 34,950 परिवारों को शामिल किया गया। इसमें 19,071 ग्रामीण और 15,879 शहरी परिवार शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: इस साल बाजार में आ जाएगा मेड-इन-इंडिया 28-90 नैनोमीटर सेमीकंडक्टर चिप: वैष्णव