इस साल बाजार में आ जाएगा मेड-इन-इंडिया 28-90 नैनोमीटर सेमीकंडक्टर चिप: वैष्णव
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार भारत में निर्मित 28-90 नैनोमीटर का सेमीकंडक्टर चिप इस वर्ष बाजार में आएगा जिसकी बाजार हिस्सेदारी 60% है। सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए छह यूनिट निर्माणाधीन हैं। सरकार AI मॉडल के विकास के लिए 14000 अतिरिक्त ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट खरीदेगी जिससे कुल संख्या 32000 हो जाएगी। यह AI इंफ्रास्ट्रक्चर सभी के लिए कम दरों पर उपलब्ध होगा।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि इस साल भारत में निर्मित 28-90 नैनोमीटर का सेमीकंडक्टर चिप बाजार में आ जाएगा। सेमीकंडक्टर के बाजार में इस आकार वाले चिप की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत है। औद्योगिक संगठन CII के एक कार्यक्रम में गुरुवार को वैष्णव ने कहा कि हमने तीन साल पहले सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की थी। अभी सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए छह यूनिट निर्माणाधीन हैं। 28-90 नैनोमीटर वाले चिप मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल्स, टेलीकाम, बिजली और ट्रेन जैसी जगहों पर इस्तेमाल होते हैं।
उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए कुशल श्रम बल तैयार करने के लिए 240 शैक्षणिक संस्थाओं से करार किया गया है, जहां के छात्रों को सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग के नवीनतम टूल मुहैया कराए गए हैं।आईटी मंत्री ने बताया कि सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल के विकास से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है और सरकार राष्ट्रीय एआई मिशन के तहत अतिरिक्त रूप से 14,000 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) की खरीदारी करेगी।
पहले सरकार ने 18,000 जीपीयू खरीदने के लिए लक्ष्य रखा था। जीपीयू का इस्तेमाल AI मॉडल और AI ऐप को विकसित करने में किया जाता है। इस 32,000 GPU से भारत में तेजी से AI मॉडल को विकसित करने में मदद मिलेगी। वैष्णव ने कहा कि AI विकास से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर सभी के लिए उपलब्ध होगा। काफी कम दर पर इन इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
भारत अपनी जरूरत के हिसाब से AI मॉडल को विकसित कर रहा है। आईटी उद्योग के साथ मिलकर श्रम बल को AI के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए सर्विस सेक्टर के विकास के साथ उत्पाद सृजन करने वाला देश भी बनना पड़ेगा। सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के निर्माण से जुड़ी पूंजीगत वस्तुओं बनाने पर इंसेंटिव भी देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।