वैज्ञानिकों ने बनाया दुनिया का सबसे पावरफुल कम्प्यूटर, पलक झपकते ही कर लेता है करोड़ों कैल्कुलेशन
वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे पावरफुस सुपर कम्प्युटर समिट बनाया है, जो पिछले पावरफुल कम्प्युटर से 8 गुना ज्यादा शक्तिशाली है।
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे पावरफुल कम्प्यूटर बनाया है। यह सुपर-कम्प्यूटर 1 सेकेंड में 2,00,000 ट्रिलियन (2 लाख करोड़) से ज्यादा केल्कुलेशन कर लेता है। यह सुपर-कम्प्यूटर पांचवे जेनरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक नायाब उदाहरण है। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ इनर्जीज ओक रिज नेशनल लाइब्रेरी के मुताबिक यह पिछले सबसे पावरफुल सुपर-कम्प्यूटर टाइटन से 8 गुना ज्यादा शक्तिशाली है। वैज्ञानिकों ने इसका नाम समिट रखा है।
1 सेकेंड में कर सकता है करोड़ों कैल्कुलेशन
वैज्ञानिकों के दावों की मानें तो यह सुपर-कम्प्यूटर समिट 3 बिलियन-बिलियन मिक्स्ड कैल्कुलेशन 1 सेकेंड में कर सकता है। अमेरिका के इनर्जी अध्यक्ष रिक पैरी के मुताबिक, यह सुपरक्म्पुटर वैज्ञानिकों को अत्याधुनिक नई चुनौतियों का सामना करने में सहायता प्रदान करेगा। इसमें IBM AC922 सिस्टम दिया गया है, जो 4,608 सर्वर को एक साथ क्म्प्युट कर सकता है। हर सर्वर में 22-कोर का IBM पावर 9 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें NVIDIA Tesla V100 जीपीयू (ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट) एक्सिलरेटर दिया गया है, जो ड्यूल-रेल मेलानॉक्स EDR 100 गीगा-बाइट पर सेकेंड के साथ इंटर-कनेक्टेड है।
हाई-बैंडविथ में भेजा जा सकता है डाटा
समिट के माध्यम से 10 पेटाबाइट्स से ज्यादा मेमोरी के डाटा को तेजी के साथ हाई-बैंडविथ में भेजा जा सकता है। इस कटिंग एज हार्डवेयर और रोबस्ट डाटा सबसिस्टम को सीपीयू-जीपीयू आर्किटेक्चर के साथ 27-पेटाफ्लॉप्स टाइटन के साथ 2012 में तैयार किया गया था। रिसर्चर्स ने दुनिया के पहले एक्सासेल साइंटिफिक केल्कुलेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर के साथ इसे तैयार किया है। अमेरिकी इनर्जी नेशनल लाइब्रेरी के साइंटिस्ट डैन जैकोबसन और वेन जुबर्ट की अगुवाई में इस सुपर-कम्प्यूटर को तैयार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।