Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च हुआ सबसे सस्ता ड्यूल 4G स्मार्टफोन कोमियो C1 प्रो, रेडमी 5A से सीधी टक्कर

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jun 2018 08:35 AM (IST)

    कोमियो C1 प्रो भारत में लॉन्च हो गया है, इसे सबसे सस्ता ड्यूल 4G स्मार्टफोन बताया जा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लॉन्च हुआ सबसे सस्ता ड्यूल 4G स्मार्टफोन कोमियो C1 प्रो, रेडमी 5A से सीधी टक्कर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कोमियो ने एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह भारत में लॉन्च हुआ सस्ता ड्यूल 4G स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 5,599 रुपये की कीमत में उतारा है। यह स्मार्टफोन तमाम ई-कॉमर्स वेबसाइट- फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम, स्नैपडील और शॉपक्लूज पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार के अनुसार कम बजट में उतारा गया है। मी़डिया रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन भारत के सेकेंड लेवल के शहरों को टारगेट कर सकता है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला शाओमी के कम बजट वाले स्मार्टफोन से हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोमियो C1 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स

    इस स्मार्टफोन के मुख्य फीचर की बात करें तो यह स्मार्टफोन ड्यूल 4G-वोल्टी सपोर्ट करेगा। यानी कि आप दोनों ही सिम-स्लॉट में 4G सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यह स्मार्टफोन मीडियाटेक 6739 SoC प्रोसेसर और एंड्रॉयड ओरियो 8.0 प्रोसेसर पर रन करेगा। आपको बता दें कि यह चिपसेट प्रोसेसर सिंतबर 2017 में लॉन्च हुआ है।

    डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 18:9 दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1.5 जीबी का रैम दिया गया है। वहीं 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइर्क्रो एसडी मेमोरी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

    कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन 4G-VoLTE (वोल्टी), ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे फीचर्स से लैस है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इससे पेनोरामा मोड में भी फोटो क्लिक कर सकते हैं।

    शाओमी रेडमी 5A से होगा मुकाबला

    इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला शाओमी रेडमी 5A से होने वाला है। शाओमी रेडमी 5A के मुख्य फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड नूगॉ बेस्ट मीयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। रेडमी 5A में 1.4 गीगा हर्ट्ज का क्वॉड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे फास्ट प्रोसेसिंग करने में मदद करता है। इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रेडमी 5A 2जीबी रैम एवं 16जीबी इंटरनल मेमोरी और 3जीबी रैम एवं 32जीबी इंटरनल मेमोरी वाले दो अलग वेरिएंट में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें:

    भूल जाइए Hotstar और Netflix, इन एप्स पर उठाएं फ्री में लाइव टीवी का मजा

    IRCTC के नए एप से जनरल टिकट भी कर सकेंगे बुक, जानें कैसे करेगा काम

    इस साल लॉन्च हुए ये प्रीमियम स्मार्टफोन बने यूजर्स की पहली पसंद, पढ़ें रिव्यू