Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग 2019 में पेश करेगा मुड़ने वाला 5G स्मार्टफोन, Galaxy S10 भी करेगा लॉन्च

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 29 Oct 2018 06:49 PM (IST)

    रिपोर्ट में बताया गया कि फोल्डेबल स्मार्टफोन का कोडनेम Winner होगा जो पिछले कई वर्षों से अंदर डेवलपमेंट है

    सैमसंग 2019 में पेश करेगा मुड़ने वाला 5G स्मार्टफोन, Galaxy S10 भी करेगा लॉन्च

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग 2019 में Galaxy S10 के आधिकारिक लॉन्च के साथ 5जी आधारित फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने पर विचार कर रही है। सैमसंग हर साल दो Galaxy S लाइन अप लॉन्च करती है। Galaxy S6 और S6 Edge के लॉन्च के बाद यह कंपनी की परंपरा बन गई थी कि वो हर साल दो Galaxy S लाइन अप लॉन्च करेगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगले वर्ष लॉन्च होने वाले Galaxy S10 लाइनअप में तीन फोन लॉन्च किए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें सैमसंग के Galaxy S10 लाइनअप के बारे में:

    रिपोर्ट्स की मानें तो इन फोन्स में 5.8 इंच का ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इसके रियर पैनल पर तीन कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर समेत डिस्प्ले के अंदर ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा एक बड़ी स्क्रीन के साथ भी वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा जो एप्पल iPhone XS और XS Max से मिलता-जुलता होगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि Galaxy S10 लाइअप का एक एंट्री-लेवल बजट स्मार्टफोन भी पेश किया जाएगा जो कर्व्ड डिस्प्ले को सपोर्ट नहीं करेगा। लेकिन इसमें फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है।

    आखिर में, इस रिपोर्ट में बताया गया कि फोल्डेबल स्मार्टफोन का कोडनेम Winner होगा जो पिछले कई वर्षों से अंदर डेवलपमेंट है। इसे कंपनी के अगले साल होने वाले इवेंट में पेश किया जा सकता है। वहीं, खबरों की मानें तो कोरियन टेक कंपनी सैमसंग अभी भी दो फोल्डेबल स्क्रीन प्रोटोटाइप को फाइनल करने के लिए बातचीत के दौर में है। वहीं, यह भी बताया गया कि कंपनी Galaxy S10 लाइअप में से 3.5 mm हेडफोन जैक भी हटा देगी।

    यह भी पढ़ें:

    4000 रु से कम में एंड्रॉइड Oreo के साथ लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स Spark Go, इस फोन से होगी टक्कर

    नई सिम लेने के लिए नहीं पड़ेगी आधार की जरुरत, अब होगी Physical Verification

    UTS on Mobile ऐप से जनरल टिकट बुक करने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स 

     

    comedy show banner
    comedy show banner