Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4000 रु से कम में एंड्रॉइड Oreo के साथ लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स Spark Go, इस फोन से होगी टक्कर

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 29 Oct 2018 11:13 AM (IST)

    इस फोन की खासियत इसका ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो के गो एडिशन पर काम करता है

    4000 रु से कम में एंड्रॉइड Oreo के साथ लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स Spark Go, इस फोन से होगी टक्कर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने हाल ही में एक नया हैंडसेट Spark Go लॉन्च किया है। इस फोन की सेल 3,999 रुपये में होगी। इसे एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस फोन की खासियत इसका ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो के गो एडिशन पर काम करता है। ऐसे में यह भारत का सबसे सस्ता एंड्रॉइड ऑरियो पर चलने वाला स्मार्टफोन है। इसी फीचर के आधार पर इस फोन की टक्कर Nokia 1 से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Micromax Spark Go: फीचर्स

    फोन में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480×854 है। यह फोन स्प्रेडट्रम एसी 9832E प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली- T720 जीपीयू दिया गया है। साथ ही 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फिक्सड-फोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरा के साथ फ्लैश भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Micromax Spark Go: लॉन्च ऑफर्स

    इस फोन के साथ कंपनी ने लॉन्च ऑफर भी दिया था। जियो यूजर्स को फोन के साथ 25 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जाएगा। साथ ही 198 या 299 रुपये का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 5 जीबी अतिरिक्त डाटा भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऑफर अधिकतम 5 रिचार्जेज तक वैध है।

    Nokia 1 से होगी टक्कर:

    इस फोन की कीमत 5,499 रुपये है। इसे देशभर के सभी आउटलेट्स पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसमें 4.5 इंच का FWVGA आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिस माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो गो एडिशन पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरा सेंसर ऑटोफोकस लेंस के साथ आते हैं। फोन को पावर देने के लिए 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    इन फोन ने सेट किया नया ट्रेंड, जानें पहले मोबाइल फोन से लेकर पहले स्मार्टफोन के बारे में

    Diwali 2018: ये हैं इस साल लॉन्च हुए बेस्ट स्मार्टफोन्स

    कैमरा से लेकर गेमिंग तक के लिए ये हैं 12 सबसे दमदार स्मार्टफोन्स

     

    comedy show banner
    comedy show banner