Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UTS on Mobile ऐप से जनरल टिकट बुक करने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 29 Oct 2018 11:09 AM (IST)

    1 नवंबर को रेलमंत्री पीयूष गोयल इस ऐप को देशभर के सभी स्टेशनों के लिए लॉन्च करने वाले हैं

    UTS on Mobile ऐप से जनरल टिकट बुक करने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय रेलवे ने जनरल या अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए जब से UTS मोबाइल ऐप लॉन्च किया है रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटर से भीड़ गायब सी हो गई है। पहले इस ऐप को चुनिंदा शहरों और रेलवे स्टेशनों के लिए लॉन्च किया गया था। 1 नवंबर को रेलमंत्री पीयूष गोयल इस ऐप को देशभर के सभी स्टेशनों के लिए लॉन्च करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने बयान जारी करके कहा है, 'आगामी 1 नवंबर से यात्री अब अनारक्षित टिकट यानी कि जनरल टिकट देशभर के किसी भी रेलवे स्टेशन के लिए बुक कर सकते हैं। इस ऐप के लॉन्च होते ही यात्रियों को रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। साथ ही लोगों के समय की भी बचत होगी।'

    भारतीय रेल पहले से ही देश के 15 रेलवे जोन में UTS on Mobile ऐप के द्वारा टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर चुका है। इस समय देश के वेस्ट सेंट्रल जोन (पश्चिम मध्य रेलवे) और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (नार्थईस्ट फ्रंटियर जोन) में इस सेवा को शुरू नहीं की गई है। इसे 1 नवंबर से यहां भी शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक UTS on Mobile ऐप से लंबी दूरी के ट्रेन का भी अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकेगा। जिससे यात्रियों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा।

    UTS on Mobile इस तरह करता है काम

    • इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को अपने स्मार्टफोन में UTS on Mobile ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
    • ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर ऐप के साथ रजिस्टर करना होगा।
    • इसके बाद आपको अपनी यात्रा शुरू करने के स्टेशन और यात्रा समाप्त करने के स्टेशन के बारे में जानकारी डालनी होगी।
    • फिर आप रेलवे वॉलेट का अन्य डिजिटल पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके टिकट बुक कर सकते हैं।
    • इस ऐप के जरिए आप रेलवे स्टेशन से 20 मीटर की दूरी पर टिकट बुक कर सकते हैं।
    • इसके अलवा आप इस ऐप के जरिए यात्रा वाले दिन ही टिकट बुक कर सकेंगे, यानी कि इससे आप एडवांस टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। 

    comedy show banner
    comedy show banner