Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung ने भारत में लॉन्च किया 1 करोड़ रुपये से महंगा टीवी, जानें क्या हैं खूबियां

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 03:53 PM (IST)

    Samsung Micro LED टीवी भारत में लॉन्च हो गया है। इस टीवी की सबसे बड़ी खास बात इसकी कीमत है। कंपनी का यह अल्ट्रा प्रीमियम टीवी भारत में 11499000 रुपये में पेश किया गया है। इस टीवी को सैमसंग के कुछ चुने हुए स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस टीवी के डिस्प्ले में रेगुलर LED के मुकाबले 1/10 छोटे Micro LED का यूज किया गया है।

    Hero Image
    Samsung Micro LED tv launched in India worth more than Rs 1 crore.

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने भारत में अल्ट्रा प्रीमियम Micro LED टीवी लॉन्च किया है। सैमसंग का कहना है कि इस अल्ट्रा लग्जीरियस टीवी के साथ वह इंडियन टीवी इंडस्ट्री में दमदार फीचर्स और नेक्स्ट लेवल टेक्नलॉजी ऑफर कर रहा है। कंपनी के लेटेस्ट Micro LED टीवी की भारत में सेल शुरू हो गई है, जिसके कुछ सलेक्टेड स्टोर से खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इस टीवी की कीमत 1,14,99000 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक और डिजाइन

    सैमसंग का लेटेस्ट Micro LED टीवी कंपनी के अल्ट्रा प्रीमियम यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। इस टीवी में 24.8 मिलियन माइक्रोमीटर साइज के अल्ट्रा-स्मॉल LED हैं, जो रेगुलर LED से मुकाबले 1/10 छोटे हैं। इस टीवी में 110 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

    कंपनी का कहना है कि ये टीवी सैफाइअर मटेरियल का बना हुआ है। यह पृथ्वी में मौजूद दूसरा सबसे मजबूत मटेरियल है। Micro LED यूजर्स को इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस, वाइब्रेंट कलर और जबरदस्त क्लियरिटी ऑफर करता है।

    सैमसंग का यह टीवी Micro LED के साथ किसी भी होम डेकोर स्टाइल में फिट बैठता है। इसमें इनविजिबल बैजल और नो-गैप स्लिम एज दिए गए हैं। यह टीवी Ambient Mode+ फीचर के साथ आता है, जिससे यूजर्स टीवी को फ्रेम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

    टीवी की खूबियां

    Micro LED टेलीविजन में शार्प कॉन्ट्रास्ट, ऑप्टिमम पीक ब्राइटनेस और सबलाइम AI अपस्केलिंग जैसे फीचर मिलते हैं। टीवी में बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए Micro AI प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें Arena Sound फीचर दिया गया है, जो 3D साउंड ऑफर करता है।

    सैमसंग का यह टीवी 4K रेजोल्यूशन ऑफर करता है। यह टीवी लाइव स्पोर्ट्स, टीवी शो और वीडियो गेम खेलने के दौरान यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस ऑफर करता है। यह टीवी SolarCell रिमोट के साथ आता है। यह बैटरी फ्री रिमोट घर के अंदर मौजूद रोशनी से ही चार्ज हो जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner