Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ इस दिन लॉन्च होगा Samsung Galaxy F34, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 05:30 PM (IST)

    Samsung Galaxy F34 स्मार्टफोन भारत में 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग का यह फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी फोन के कई फीचर्स को टीज कर चुकी है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। सैमसंग का अपकमिंग Galaxy F34 स्मार्टफोन ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

    Hero Image
    6000mAh Battery And 50MP Camera Phone Samsung Galaxy F34 India Launch Set For 7 August Check Spec And Feature Details.

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung अगले हफ्ते भारत में अपनी F सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। सैमसंग ने कंफर्म किया है कि वह सोमवार, 7 अगस्त को Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी पहले ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर टीज कर चुकी है। इसके साथ ही फोन की कई स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy F34 इंडिया लॉन्च

    Samsung Galaxy F34 के इंडिया लॉन्च पर मुहर लग चुकी है। यह फोन 7 अगस्त को पेश किया जाएगा। सैमसंग का यह फोन कंपनी ऑफिशियल स्टोर के साथ-साथ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

    Samsung Galaxy F34 की खूबियां

    • कैमरा : Samsung ने कंफर्म किया है कि लेटेस्ट Galaxy F34 5G स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में Fun Mode का भी सपोर्ट मिलेगा। यह फोन सिंगल टेक में 16 इनबिल्ट लेंस इफेक्ट फीचर के साथ आएगा।
    • डिस्प्ले : अपकमिंग Samsung Galaxy F34 स्मार्टफोन में 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 1000-निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा।
    • बैटरी : सैमसंग के इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर दो दिन की बैटरी बैकअप ऑफर करेगा।

    सैमसंग ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि टीजर इमेज से पता चलता है कि Galaxy F34 5G स्मार्टफोन ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    संभव है कि कंपनी का यह फोन Samsung Galaxy M34 स्मार्टफोन का रिब्रांड वर्जन हो सकता है। फोन को टीज करते हुए कंपनी ने कीमत को लेकर हिंट दिया है। यह फोन भारत में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner