50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy F34 5G भारत में लेगा एंट्री, जानिए मिलेगा क्या खास
सैमसंग ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही भारत में अपना F-सीरीज के गैलेक्सी F34 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन के बारे में कुछ विवरण भी प्रकट किए हैं।इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले होगा। साथ ही 1000nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी F34 5G में 50MP का मुख्य कैमरा होगा जिसमें कोई शेक कैमरा फीचर नहीं होगा।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने गैलेक्सी F34 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च करने के लिए टीज किया गया है और दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड ने स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है।
बता दें कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है। आगामी मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके अलावा गैलेक्सी F34 5G 6,000mAh की बैटरी भी होगी। नया गैलेक्सी F सीरीज फोन अब तक अफवाहों का हिस्सा रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गैलेक्सी A34 5G के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च होगा।
कंपना ने बनाई माइक्रोसाइट
कंपनी ने नए 5G स्मार्टफोन के आने की जानकारी देने के लिए अपनी भारतीय वेबसाइट पर एक समर्पित माइक्रोसाइट भी बनाई है। माइक्रोसाइट नए हैंडसेट के डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी फीचर्स पर प्रकाश डालता है। टीजर पेज पर फोन को 'लॉन्चिंग सून' टैग के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, स्मार्टफोन की सटीक लॉन्च तिथि अभी भी गुप्त है।
इन कलर ऑप्शन में आएगा फोन
हैंडसेट को काले और हरे रंग के विकल्पों में देखा गया है और इसके डिस्प्ले में सेल्फी शूटर के लिए वॉटरड्रॉप-स्टाइल कटआउट है। गैलेक्सी F34 5G में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरा सेंसर दिखाई देते हैं।
मिलेंगे ये फीचर्स
सैमसंग के गैलेक्सी F34 5G में 6.5-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 1000nits तक की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिल सकता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होने की बात सामने आई है। कैमरा सेटअप सिंगल टेक और फन मोड सहित विभिन्न फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सुविधाओं का समर्थन करेगा।
इसके अलावा, गैलेक्सी F34 5G में 6,000mAh की बैटरी होने की पुष्टि की गई है, जिसे एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। इसकी कीमत को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।