Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए आखिर क्या होता है 4K वीडियो, यूजर्स को कैसे मिलती है बेहतर पिक्चर क्वालिटी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jun 2017 09:46 AM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपके लिए 4K की पूरी जानकारी लाएं हैं जिससे आप ये समझ पाएंगे की आखिर आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी कैसे मिलती है

    जानिए आखिर क्या होता है 4K वीडियो, यूजर्स को कैसे मिलती है बेहतर पिक्चर क्वालिटी

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन हो या टीवी सभी में वीडियो क्वालिटी बेहतर ही होनी चाहिए। इससे तस्वीर एकदम साफ नजर आती है और वीडियो को देखने का अनुभव दोगुना हो जाता है। आज के समय में हर किसी ने 4K का नाम सुना होगा। चाहें वो 4K टीवी हो या 4K टेलीविजन, 4K कैमरा हो या मोबाइल स्क्रीन, आजकल कुछ प्रोडक्टस को 4K डिस्प्ले के साथ ही लॉन्च किया जा रहा है। नया फोन या टीवी लेने से पहले यूजर्स ये जरुर कंफर्म कर लेते हैं कि इनमें 4K सपोर्ट करेगा या नहीं। लेकिन आपमें से कितने लोग 4K का सही मतलब जानते हैं? क्या आपने कभी भी इस शब्द का मतलब जानने की कोशिश की है? जाहिर है कि 4K का सीधा मतलब बेहतर वीडियो क्वालिटी से ही होता है। लेकिन आज हम आपको इस शब्द का पूरा विश्लेषण बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है 4K रेजोल्यूशन?

    इसका हॉरीजॉनटल रेजोल्यूशन 3840 (या 4096) पिक्सल होगा। साथ ही वर्टिकल रेजोल्यूशन 2160 पिक्सल होगा। इसकी सीधा मतलब यह है कि आपके स्क्रीन के पिक्सल जितने ज्यादा होंगे उतनी ही बेहतर पिक्चर क्वालिटी आपको मिलेगी। इसे आसान भाषा में ऐसे भी समझा जा सकता है कि 4K डिस्प्ले में फुल एचडी डिस्प्ले से 4 गुना ज्यादा पिक्सल होते हैं। यानि 4 फुल एचडी डिस्प्ले को मिलाकर एक 4K डिस्प्ले बनाया जाता है।

    अब अगर तकनीकी तौर पर देखा जाए तो 4K के दो मुख्य मानक हैं। पहला DCI 4K रेजोल्यूशन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 4096 × 2160 होता है। इसे ज्यादातर फिल्म और वीडियो प्रोडक्शन इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है। इसका रेजोल्यूशन DCI 2K से दोगुना होता है। तो दूसरा UHD-1 है। इसे ultra-high-definition टेलिविजन (UHDTV) भी कहा जा सकता है। इसका रेजोल्यूशन 3840×2160 होता है। यह तकनीक टेलिविजन और वीडियो गेम्स में इस्तेमाल की जाती है। नीचे दी गई फोटो से भी आपको काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    ये हैं 5 सस्ते 4G स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपये से भी कम

    4100 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम से लैस इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी शुरु

    वीडियो गेम्स खेलने के हैं शौकीन तो ये हैं आपके लिए खास गेम्स