Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं 5 सस्ते 4G स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपये से भी कम

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 02:05 PM (IST)

    अगर आप 4जी फीचर से लैस एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं।

    ये हैं 5 सस्ते 4G स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपये से भी कम

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन आज हर किसी की जरुरत बन गया है। ऑफिस का काम हो या फिर इंटरनेट पर कुछ ब्राउज करना हो, स्मार्टफोन से लगभग हर काम किया जा सकता है। हर कोई एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहता है। लेकिन बजट कम होने के चलते ऐसा नहीं हो पाता। ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जो बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। सबसे अहम बात इनको खरीदने के लिए आपको अपना बजट बिगाड़ने की जरूरत भी नहीं है। ये सभी स्मार्टफोन 8,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं। तो चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolpad Mega 3: 
    कीमत- 6,999 रुपये

    यह स्मार्टफोन तीन सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। इस 4जी फोन में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एमटी6737 चिपसेट और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    XOLO Era 2X: 
    कीमत- 6,666 रुपये

    इसमें 5 इंच का एचडी ऑन सेल आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 64 बिट प्रोसेसर और 2/3 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई होगी। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Karbonn Aura Note 4G: 
    कीमत- 6,490 रुपये

    कंपनी का यह पहला फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला हैंडसेट है। इसमें 5.5 इंच का आईपाएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथ ही 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

    Swipe Elite 3: 
    कीमत- 5,499 रुपये

    फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यही नहीं, इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Lyf Water 7S:
    कीमत- 7,999 रुपये

    इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

    यह भी पढ़ें:

    4100 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम से लैस इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी शुरु

    वीडियो गेम्स खेलने के हैं शौकीन तो ये हैं आपके लिए खास गेम्स

    सैमसंग ने गैलेक्सी J3, J5 और J7 2017 को अधिकारिक तौर पर किया पेश